newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विमान दरवाजों की सील को सही तरह से जांचें : डीजीसीए

डीजीसीए ने एयरलाइंस से विमान निर्माताओं द्वारा तय प्रक्रियाओं के अनुसार उनके विमानों के दरवाजों की सील का सावधानी से निरीक्षण करने को कहा है। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि उड़ान के दौरान विमान के अंदर दबाव संबंधी बाधा न पैदा हो।

नई दिल्ली। डीजीसीए ने एयरलाइंस से विमान निर्माताओं द्वारा तय प्रक्रियाओं के अनुसार उनके विमानों के दरवाजों की सील का सावधानी से निरीक्षण करने को कहा है। ऐसा इसलिए कहा गया है ताकि उड़ान के दौरान विमान के अंदर दबाव संबंधी बाधा न पैदा हो।

Indian Flight DGCA

नियामक का कहना है कि ऐसे कुछ मामले आए हैं, जिनमें विमानों में हवा के बीच दबाव संबंधी गड़बडि़यां देखी गईं। तभी विमान में सील में गड़बड़ी समझ में आई और उसे सही किया गया। विमानों में परिष्कृत वायु नियंत्रण प्रणाली होती है ताकि उसमें पर्याप्त ऑक्सीजन का प्रवाह और दबाव रहे। अगर सील संबंधी चूक के कारण डी-कंप्रेशन होना यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों के लिए जानलेवा हो सकता है।

डीजीसीए का कहना है, ”हर साल विमान में उड़ान भरने के बाद दबाव संबंधी अड़चनों की या उड़ान के दौरान केबिन में दबाव संबंधी समस्या होने की घटनाएं सामने आती हैं। कई बार इस तरह की दिक्कतों के परिणाम गंभीर होते हैं।”

flights

साथ ही कहा कि इन घटनाओं के पीछे कई कारण रहे जिनमें दरवाजों और खिड़कियों की दोषपूर्ण या क्षतिग्रस्त सील, खिड़कियों के कांच में दरार या गलत तरह से बंद किये गये दरवाजे और अनुचित परिचालन प्रक्रिया हो सकती हैं।