newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: धामी सरकार ने दी भू-धंसाव पीड़ितों को बड़ी राहत, बिजली-पानी बिल माफ करने का किया ऐलान

इससे पहले भी धामी सरकार ने भू-धंसाव प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बिजली-पानी बिल माफ करने का फैसला किया था। इसके अलावा धामी सरकार ने भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचाने के लिए वित्तीय मदद देने का भी ऐलान किया था, लेकिन जोशमीठ में भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों की धामी सरकार के प्रति नाराजगी का अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावित लोगों के लिए कई बड़े फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित लोगों के पानी और बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के फैसले के मुताबिक, 6 महीने तक यह बिल माफ रहेंगे। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार की ओर से बाकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। भू-धंसाव से अधिकांश लोगों के आशीयाने जमींदोज होने की कगार पर आ चुके हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने भू-धंसाव प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बिजली-पानी बिल माफ करने का फैसला किया था। इसके अलावा भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचाने के लिए वित्तीय मदद देने का भी ऐलान किया गया था, लेकिन जोशमीठ में भू-धंसाव की चपेट में आए लोगों की धामी सरकार के प्रति नाराजगी का अंदाजा महज इसी से लगाया सकता है कि उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे आर्थिक सहायता को लेने भी इनकार कर दिया। यही नहीं, भू-धंसाव की चपेट में आए स्थानों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पहुंचे तो लोगों ने आक्रोश में आकर उनके विरोध में भी नारे लगा दिए।

cm dhami

हालांकि, मुख्यमंत्री ने इन सभी लोगों को हर मुमकिन मदद का ऐलान किया था, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने मुख्यमंत्री के विरोध में नारेबाजी की। वहीं, जोशीमठ के अवावा देवभूमि के अन्य इलाके भी भू-धंसाव की चपेट में आ रहे हैं। यही नहीं, बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाके भू-धंसाव की चपेट में आने की खबर आई थी। जिसके बाद हिमाचल सरकार ने इस दिशा में कड़े कदम उठाने की बात कही थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम