newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: गांधी खानदान पर अंगुली उठाकर कपिल सिब्बल मुश्किल में घिरे, कांग्रेस से निकालने की तैयारी

दरअसल, सिब्बल ने कांग्रेस की हार के बाद कहा था कि उन्हें परिवार वाली नहीं, सबकी कांग्रेस चाहिए। इस बयान के बाद ही वो गांधी परिवार के करीबियों के निशाने पर एक बार फिर आ गए हैं। पहले राजस्थान के सीएम और गांधी खानदान के करीबी अशोक गहलोत ने भी सिब्बल पर तीखा हमला बोला था।

नई दिल्ली। 5 राज्यों में कांग्रेस की हार के लिए गांधी खानदान को जिम्मेदार ठहराना पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के लिए मुसीबत ले आया है। सूत्रों के मुताबिक सिब्बल पर पार्टी आनुशासनिक कार्रवाई करने जा रही है। इस कार्रवाई का मतलब है कि सिब्बल को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला भी जा सकता है। सिब्बल पर कार्रवाई का फैसला एक-दो दिन में होने के आसार हैं। जबसे सिब्बल ने गांधी खानदान को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है, पार्टी के तमाम नेता उनके खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं। यहां तक कहा गया है कि सिब्बल को कांग्रेस की एबीसीडी का पता नहीं है।

सिब्बल के खिलाफ कार्रवाई की ताजा मांग पंजाब से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने उठाई है। बिट्टू ने ट्वीट कर कहा है कि जिन कपिल सिब्बल ने हार के डर से 2019 का लोकसभा चुनाव तक नहीं लड़ा, वो कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष यानी सोनिया गांधी पर उंगली उठा रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। बिट्टू ने ये भी लिखा है कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत के बाद कांग्रेस की हालत खराब थी और तब 1998 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान अपने हाथ ली थी। सोनिया ने दिन और रात एक करके केंद्र और करीब-करीब हर राज्य में पार्टी को सत्ता दिलाने का काम किया था।

sibbal gehlot

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के सीएम और गांधी खानदान के करीबी अशोक गहलोत ने भी सिब्बल पर तीखा हमला बोला था। गहलोत ने कहा था कि बयानबाजी करने वाले सिब्बल को कांग्रेस के बारे में एबीसीडी तक पता नहीं है। दरअसल, सिब्बल ने कांग्रेस की हार के बाद कहा था कि उन्हें परिवार वाली नहीं, सबकी कांग्रेस चाहिए। इस बयान के बाद ही वो गांधी परिवार के करीबियों के निशाने पर एक बार फिर आ गए हैं।

Rahul and Priyanka