newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat: ‘न पीएम मोदी बचा पाएंगे न सीएम योगी’, हिंदूवादी संगठन से जुड़े डॉक्टर को मिली सिर कलम करने की धमकी

डॉ. अरविंद वत्स ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि 1 सितंबर को अमेरिका के फोन नंबर से कॉल आई थी। वो उस वक्त सो रहे थे और फोन पिक नहीं किया। इसके बाद 7 सितंबर को उनको उसी नंबर से कॉल किया गया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका हाल भी कन्हैयालाल जैसा कर दिया जाएगा।

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक डॉक्टर को अमेरिका से फोन कर सिर कलम करने की धमकी दी गई है। डॉक्टर का नाम अरविंद वत्स है। वो गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके के लोहिया नगर पुलिस चौकी के पास रहते अपना क्लीनिक चलाते हैं। डॉक्टर के मुताबिक अमेरिका से उन्हें धमकी भरे कॉल में कहा गया कि हिंदूवादी संगठनों का समर्थन मत करो, वरना उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की तरह सिर कलम कर दिया जाएगा। डॉ. वत्स के मुताबिक वो हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार प्रभारी हैं। इस संगठन के संरक्षक डासना के देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि हैं।

sihani gate police station ghaziabad

डॉ. अरविंद वत्स ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि 1 सितंबर को अमेरिका के फोन नंबर से कॉल आई थी। वो उस वक्त सो रहे थे और फोन पिक नहीं किया। इसके बाद 7 सितंबर को उनको उसी नंबर से कॉल किया गया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका हाल भी कन्हैयालाल जैसा कर दिया जाएगा। न तो पीएम मोदी, न यूपी के सीएम योगी और न ही यति नरसिंहानंद उनकी रक्षा कर पाएंगे। इस मामले में सिहानी गेट थाने के एसएचओ नरेश कुमार शर्मा के मुताबिक केस दर्ज कर साइबर सेल को दिया गया है। साइबर सेल आरोपी का पता लगा रहा है।

udaipur tailor murder

 

बता दें कि इसी साल 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैयालाल की दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी। कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी। इस पोस्ट के बाद से ही कन्हैयालाल को धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। कन्हैयालाल के अलावा नूपुर का समर्थन करने पर महाराष्ट्र के अमरावती में दवा की दुकान करने वाले उमेश कोल्हे की भी हत्या की गई थी। दोनों ही मामलों में एनआईए जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।