newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras मामले को लेकर राजा भैया ने कहा है कुछ ऐसा कि उनका ये ट्वीट हो रहा है वायरल!

Hathras: राजा भैया(Raja Bhaiya) के समर्थन में लोगों ने सीबीआई(CBI) जांच ना लेने पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी(CM Yogi) द्वारा CBI जांच की सिफारिश के बाद परिवार को ना तो सूबे सरकार की पुलिस पर भरोसा हो रहा है, ना ही सीबीआई जांच पर हो रहा है।

नई दिल्ली। हाथरस कांड में विपक्ष की राजनीति को देखते हुए उतर प्रदेश की योगी सरकार ने केस की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। जब इसको लेकर खबर आई कि योगी सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है तो पीड़िता के परिवार से सीबीआई जांच ना कराने की भी बात सामने आने लगी। इसको लेकर लोग सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार पर ही निशाना साधने लगे। लोगों का कहना है कि, जब राज्य सरकार पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई से जांच करवाना चाहती है तो ऐसे में परिवार के सदस्य इससे पीछे क्यों हट रहे हैं। इसी मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में खास पहचान रखने वाले बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने सवाल उठाते हुए कहा है कि, आश्चर्य है कि CBI जाँच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है।

Raja Bhaiya Tweet Hathras

राजा भैया ने रविवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि, “हम सभी सहमत हैं कि हाथरस काण्ड में स्थानीय प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, पर आश्चर्य है कि CBI जाँच के निर्णय से कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है।समय के साथ सच्चाई सामने आयेगी, सत्यमेव जयते।”

Yogi meeting

आपको बता दें कि राजा भैया के समर्थन में लोगों ने सीबीआई जांच ना लेने पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं। वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी द्वारा CBI जांच की सिफारिश के बाद परिवार को ना तो सूबे सरकार की पुलिस पर भरोसा हो रहा है, ना ही सीबीआई जांच पर हो रहा है। परिवार न्यायिक जांच के पक्ष में है। दरअसल कल योगी सरकार के आला अधिकारी जख्म पर मरहम लगाने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे। पीड़ित के भाई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की थी।