
नई दिल्ली। वाराणसी के ज्ञानवापी विवादित ढांचे को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई है। कोर्ट में आज शिवलिंग के चारों तरफ से दीवार और मंदिर के बाकी हिस्सों के सर्वे वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन हड़ताल की वजह से सुनवाई टाल दी गई है। इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफ़ेसर ने ज्ञानवापी विवादित ढाँचे में मिले शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला है। उन्होंने शिवलिंग को लेकर बेहद घटिया टिप्पणी की है। इस बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही हैं और पार्टियों के नेता प्रोफेसर को आड़े हाथ ले रहे हैं।
समाजवादी पार्टी की नेता ने लगाई पीएम मोदी से गुहार
दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास के प्रोफ़ेसर रतन लाल ने सोशल मीडिया पर शिवलिंग को लेकर ऐसी बात कह दी है कि वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने फेसबुक पर शिवलिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा-यदि यह शिव लिंग है तो लगता है शायद शिव जी का भी खतना कर दिया गया था। इसके साथ फनी इमोजी भी पोस्ट की है। इस पोस्ट के बाद प्रोफ़ेसर रतन लाल पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत करने का आरोप लगा है। पोस्ट पर लोग प्रोफ़ेसर रतन लाल को गरिया रहे हैं और कह रहे हैं कि इतिहास के प्रोफेसर होते हुए भी तथ्यों पर बात नहीं हो रही है। थोड़ा तो बुद्धि से काम लो।
मेरा प्रधानमंत्री आ0 @narendramodiजी
मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी@dgpup @Uppolice से निवेदन है कि हमारी आस्थाओं के केंद्र बिंदु भगवान शिव के लिए अभद्र लिखने वाले हिन्दू कॉलेज DU में पढ़ाने वाले इस “…….” का ऐसा खतना किया जाए कि इसकी पुश्तें याद रखेंhttps://t.co/VvXy0J7f61 pic.twitter.com/uT7DDcIUNI— Dr Roli Tiwari Mishra पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) May 17, 2022
यूजर्स ने जताई कड़ी आपत्ति
इसी पोस्ट पर समाजवादी पार्टी की नेता डॉ रोली ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- मेरा प्रधानमंत्री आ0 @narendramodi जी मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी @dgpup@Uppoliceसे निवेदन है कि हमारी आस्थाओं के केंद्र बिंदु भगवान शिव के लिए अभद्र लिखने वाले हिन्दू कॉलेज DU में पढ़ाने वाले इस “…….” का ऐसा खतना किया जाए कि इसकी पुश्तें याद रखें..। इसके अलावा कई यूजर्स शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को टैग कर प्रोफेसर की शिकायत कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ऐसी बेतुकी बातें हम कब तक सुनते रहेंगे। कुछ लोगों ने कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस को भी टैग करना शुरू कर दिया है।
How can we tolerate such nonsense from a professor @dpradhanbjp ji?
Coming from a professor makes it more ridiculous bcz he can influence hundreds of innocent students.
Strict action needed @DelhiPolice @HMOIndia pic.twitter.com/FlTqaj8DL0
— Mr Sinha (@MrSinha_) May 17, 2022