newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid19: कई राज्यों में आ गई कोरोना की तीसरी लहर, ICMR ने कहा- त्योहारों पर छूट से गंभीर हो सकते हैं हालात

Covid19: डॉ. पंडा ने कहा कि केरल ही नहीं, मिजोरम में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। मरीज बाहर घूम रहे हैं और इस वजह से महामारी का प्रसार हो रहा है।

नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ICMR ने साफ कर दिया है कि कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। इसी वजह से इन राज्यों में लगातार केस बढ़ रहे हैं। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में आईसीएमआर के डॉ. समीरन पंडा ने कहा कि हमारे पास दो या तीन महीने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर त्योहारों के वक्त हमने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और भीड़ लगाने की मंजूरी दी, तो ये त्योहार महामारी को बढ़ाने का ही काम करेंगे। हालांकि, डॉ. पंडा ने कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर का असर कम होगा। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में दूसरी लहर के दौरान ज्यादा हाहाकार नहीं मचा था, उन्हें तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए जल्दी से जल्दी वैक्सीनेशन कनरा चाहिए और हर हाल में दो गज की दूरी और सैनिटाइजेशन का पालन लोगों से कराना चाहिए।

Corona Vaccine

उनसे जब पूछा गया कि केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है, इस पर डॉ. पंडा ने कहा कि केरल ही नहीं, मिजोरम में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। मरीज बाहर घूम रहे हैं और इस वजह से महामारी का प्रसार हो रहा है। हालांकि, केरल सरकार जांच का काम तेज करके महामारी पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

corona vaccine in russia

डॉ. पंडा ने कहा कि स्कूलों को बच्चों के लिए खोलने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने टीवी चैनल को बताया कि सीरो सर्वे के मुताबिक 6 से 17 साल तक के 50 फीसदी बच्चों को कोरोना हो चुका है और इस वजह से बच्चों के वैक्सीनेशन की कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चों को वैक्सीन लगाने से पहले हमें काफी सतर्कता बरतनी होगी। पहले हमें देखना होगा कि टीचर, स्कूलों का स्टाफ वैक्सीन लगवा ले।