newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Earthquake in Bikaner: राजस्थान में दो दिनों में दो बार हिली धरती, बीकानेर में फिर लगे भूकंप के झटके

Earthquake in Bikaner: इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर में भूकंप के झटके से धरती हिली थी। हालांकि आज की तुलना में कल आए भूकंप की तीव्रता अधिक थी। फिलहाल,भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

नई दिल्ली। राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरुवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें, ये लगातार दूसरा दिन है जब राजस्थान की धरती को भूकंप के झटके लगे हैं। वहीं इसके बाद से ही लोग डरे हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 7.42 मिनट पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई। इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर में भूकंप के झटके से धरती हिली थी। हालांकि आज की तुलना में कल आए भूकंप की तीव्रता अधिक थी। फिलहाल,भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

बता दें, भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे 110 किलोमीटर की गहरायी में बताया जा रहा है। वहीं इसपर जिला प्रशासन का कहना है कि, जिस वक्त भूकंप आया ज्यादातर लोग सो रहे थे ऐसे में किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल नहीं बना। भूकंप से कोई हताहत नहीं हुई है।