newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter: ट्विटर के इस फैसले से भारत में भूचाल, जानिए क्या है माजरा…

एलोन मस्क ने अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की दिशा में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की थी। कथित तौर पर ट्विटर के कई कर्मचारियों ने अधिकृत तौर पर पुष्टि कर दी है कि उन्हें नौकरी निकाले जाने के ईमेल भेजे जा रहे हैं। कई लोगों को इस बारे में सूचना प्रेषित कर दी गई है।

नई दिल्ली। जब से एलोन मस्क ने ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, तब से समझिए कि सभी कर्मचारियों की हालत पस्त है। उन्हें हमेशा ही इस बात का डर लगा रहता है कि ना जाने कब उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। बीते दिनों एलोन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई अन्य शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं, अब खबर है कि एलोन मस्क ने भारत में बड़े पैमाने पर छंटनी की है। सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर ने भारत में मार्केटिंग और कम्यूनिकेशन विभाग की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया है। ध्यान रहे कि ट्विटर ने अपनी आर्थिक स्थिति को दुरूस्त करने के लिए 44 बिलियन डॉलर के इसके अधिग्रहण को व्यवहारिक बनाने के लिए कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

Twitter resumes trading as company announces it approved Musk's bid

बता दें कि एलोन मस्क ने अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की दिशा में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है। कथित तौर पर ट्विटर के कई कर्मचारियों ने अधिकृत तौर पर पुष्टि कर दी है कि उन्हें नौकरी से निकाले जाने के ईमेल भेजे जा रहे हैं। कई लोगों को इस बारे में सूचना प्रेषित कर दी गई है। उधर, कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि जिस तरह कंपनी में कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उससे एक बड़ा वर्ग प्रभावित होगा।

हालांकि, लोगों को इस बात की जानकारी काफी पहले से ही थी कि जब एलोन मस्क कंपनी की कमान संभालेंगे तो बड़े पैमाने पर छंटनी का सिलसिला शुरू होगा और अंत में जाकर वही हुआ। बताया जा रहा है कि कंपनी इस समय कठिन दौर से गुजर रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कदम उठाया है, जिसे ध्यान में रखते हुए एलोन मस्क ने छंटनी का सिलसिला शुरू किया है।