newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: सोनिया, राहुल गांधी पर शिकंजा कसने के बाद ED का बड़ा एक्शन, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर मारा छापा

National Herald Case: बता दें कि इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी कई दौर में पूछताछ की गई थी। दोनों से ही ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की थी। अब खबर है कि नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ईडी की यह छापेमारी हो रही है।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर शिकंजा कसने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, मंगलवार को ईडी ने दिल्ली समेत 12 ठिकानों पर नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर छापा मारा है। नेशनल हेराल्ड केस में छानबीन लगातार जारी है। बता दें कि इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी कई दौर में पूछताछ की गई थी। दोनों से ही ईडी ने अलग-अलग पूछताछ की थी। अब खबर है कि नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में ईडी की यह छापेमारी हो रही है। बता दें कि राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ की गई थी। उन्हें अलग-अलग दिन बुलाकर पूछताछ की गई और फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की गई।

sonia and rahul gandhi

इस पूछताछ के बाद जो कुछ भी सामने आया है। उसी के बाद से ईडी टीम मामले में सबूत जुटाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी के बाद ईडी नेशनल हेराल्ड के अलग-अलग दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। उसके पूछताछ के बाद ये कहा जा रहा था कि 50 लाख रुपये लगाकर कैसे 2 हजार करोड़ बनाए गए। इस पूरे मामले को लेकर नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर फिलहाल ये पूछताछ हो रही है।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में उठाया था। इसके बाद अगस्त 2014 में ईडी ने स्वत: संज्ञान लिया था और इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया था। सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के कई नेताओं का नाम इस केस में दर्ज किया था।