newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia : ED ने कोर्ट से मांगी डिप्टी CM सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड, 2 बजे अदालत में होंगे हाजिर

Manish Sisodia : गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल नंबर 1 के अंदर ही सिसोदिया को गिरफ्तार किया। आबकारी केस में ईडी अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सिसोदिया के बयानों के आधार पर ईडी ने दो बार की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को कोर्ट से दस दिन के रिमांड की मांग की। कोर्ट को इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए ईडी ने बताया कि मनी ट्रेल मामले में पूछताछ के लिए सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। स्पेशल कोर्ट ने ईडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि पहले मनीष सिसोदिया को दोपहर बाद दो बजे कोर्ट में पेश करो। इसके बाद आगे की सुनवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि इसी के साथ कोर्ट ने जेल ऑथारिटी को सिसोदिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को तिहाड़ जेल में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद शाम 6:20 बजे गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने बताया कि यह गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया द्वारा मामले की जांच में सहयोग नहीं करने की वजह से की गई है। इसी मामले में ईडी ने शुक्रवार को कोर्ट में रिमांड अर्जी दायर की थी।

गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल नंबर 1 के अंदर ही सिसोदिया को गिरफ्तार किया। आबकारी केस में ईडी अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सिसोदिया के बयानों के आधार पर ईडी ने दो बार की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया से पूछताछ में केसीआर की बेटी के कवीथा की आबकारी केस में भूमिका और 100 करोड़ की किक बैक को लेकर भी सवाल दागे गए थे और कई सवालों के जवाब संतोषजनक नहीं दिए जाने पर उन्हें अरेस्ट किया गया है।