newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Liquor Policy: शराब नीति मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, मनीष सिसोदिया के इस करीबी की हुई गिरफ्तारी

Liquor Policy: शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। एक बाद एक मामले में ED ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। अब इस मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी कहे जाने वाले अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, अमित अरोड़ा रिटेल प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है।

नई दिल्ली। शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। एक बाद एक मामले में ED ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। अब इस मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी कहे जाने वाले अमित अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, गुरुग्राम कारोबारी अमित अरोड़ा रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक है। अमित अरोड़ा से पहले ईडी शराब कारोबारी समीर महेंद्रू, अरबिंदो फार्मा के चीफ शरद रेड्डी और विनय बाबू को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सीबीआई ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया हुआ है।

delhi liquor policy case..

आपको बता दें, नई शराब नीति को लेकर दिल्ली सरकार सवालों के घेरे में है। इस मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर घोटाले का आरोप लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी कई आरोप लगाए हैं। हालांकि इस पूरे मामले को बल उस वक्त मिला जब इन आरोपों के बीच नई शराब नीति को वापस ले लिया गया।

delhi liquor policy case

मामले में CBI ने इस महीने की 25 तारीख को 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। CBI ने ये चार्जशीट दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की है जिसपर आज सुनवाई होनी है। हालांकि सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में दिल्ली सरकार में मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम शामिल न होने को लेकर केजरीवाल की पार्टी आप ने भारतीय जनता पार्टी हमला किया था।

आप की तरफ से भाजपा पर हमला करते हुए कहा गया कि सीबीआई की तरफ से दाखिल चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है। जो दर्शाता है कि भाजपा के मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोप गलत हैं। ऐसे में अब भाजपा को अपने किए पर देश के आगे आफी मांगनी चाहिए।

cbi

CBI ने अपनी 10 हजार पन्नों वाली चार्जशीट में  जिन 7 लोगों को आरोपी बनाया है उनमें दो गिरफ्तार बिजनेसमैन, एक न्यूज चैनल के चीफ, हैदराबाद के एक शराब कारोबारी, दिल्ली के एक शराब डिस्ट्रीब्यूटर और आबकारी विभाग के दो अधिकारी हैं। इसके अलावा CBI की चार्जशीट में अभिषेक बोइनपल्ली,  विजय नायर, अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू, कुलदीप सिंह, गौतम मूथा और नरेंद्र सिंह के नाम भी हैं।