नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त भूचाल मच गया, जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। यकीनन, शरद पवार जैसे वयोवृद्ध नेता का अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान करना, एनसीपी कार्यकर्ताओं के लिए एक मार्मिक पल है, जिन्हें शायद शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अब ऐसे में मीडिया के सामने आकर एनसीपी कार्यकर्ता लगातार पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यकर्ता लगातार नारे भी लगा रहे हैं कि शरद पवार अपना फैसला वापस लो। फिलहाल, पवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाने की कोशिश जारी है। बता दें कि इस्तीफे के ऐलान के बाद शरद पवार ने कहा कि मैं अब रिटायर लेना चाहता हूं। ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक बयान दिया था, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मच गया था।
“We’re not ready to accept your decision of resigning from the post of NCP president. We want you to reconsider your decision,” said NCP leaders including Chhagan Bhujbal, Jitendra Awhad and Dilip Walse Patil#SharadPawar pic.twitter.com/PQVwicJMc6
— ANI (@ANI) May 2, 2023
दरअसल, उस वक्त उन्होंने अपने दिए बयान में कहा था कि अब रोटी पलटने के बाद वक्त आ चुका है, तभी से यह माना जाने लगा था कि अब एनसीपी में लगातार भूचाल मचा हुआ है। वहीं, महाविकास अघाड़ी सरकार में भी सियासी भूचाल जारी है। कई मौकों पर पवार भी महाविकास अघाड़ी सरकार से अलग होने के संकेत दे रहे हैं।
#WATCH | NCP leader Jayant Patil breaks down after party chief Sharad Pawar announces that he will step down as party president. pic.twitter.com/nDCu9iX2OG
— ANI (@ANI) May 2, 2023
इस बीच एनसीपी कार्यकर्ता लगातार शरद पवार को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। कह रहे हैं कि इस पार्टी की कमान अंतिम क्षण तक आपके हाथों में ही होनी चाहिए। इस बीच एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कई ऐसे दलों का हवाला दिया। जहां अंतिम क्षण तक किसी एक ही शख्स के हाथों में पार्टी की कमान रही। उधर, शरद पवार से लगातार एनसीपी कार्यकर्ता अपने फैसले को वापस लेने के लिए बाध्य कर रहे हैं।
#WATCH | We thought #SharadPawar will remain in public life till his last breath but we can’t tell why he resigned today. It will not impact Maha Vikas Aghadi (MVA). We hope that the new president of NCP will stay with MVA: Maharashtra Congress president Nana Patole pic.twitter.com/JDQDMycJfw
— ANI (@ANI) May 2, 2023
एनसीपी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार शरद पवार को अपने फैसले को वापस लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इस बीच कार्यकर्ता भावुक भी हो गए। वहीं, पवार ने कहा कि मैं पार्टी द्वारा लिए गए सभी नीतिगत निर्णय के दौरान रहूंगा, लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम आपके बिना इस पार्टी को नहीं चला पाएंगे। हमें आपकी जरूरत है। अब ऐसे में देखना होगा कि शरद पवार आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। तब तक के लिए आप महाराष्ट्र की राजनीति में जारी सियासी हलचल से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।