
नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। नवंबर से लेकर दिसंबर तक ये विधानसभा चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में वोटिंग करा सकता है। बाकी राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में वोटिंग कराने का एलान हो सकता है। मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर पिछली बार हुए चुनाव में कांग्रेस जीती थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के बाद उनके करीबी 22 विधायकों ने 2020 में इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में चले गए थे। उसके बाद बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बनी थी।
बात करें छत्तीसगढ़ की, तो राज्य में विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी। यहां साल 2018 में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। राजस्थान में 200 सीटों की विधानसभा है। यहां भी 2018 में कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से उतारा था। तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने बाजी मारी थी। तेलंगाना विधानसभा में 119 सीटें हैं। वहीं, मिजोरम विधानसभा में 40 सीटें हैं। यहां 2018 में मिजो नेशनल फ्रंट ने विधानसभा चुनाव जीते थे।
इस बार के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इसकी वजह ये है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी दोबारा चुनाव जीतना चाहती है। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलावा तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीआरएस को वो जनता का वोट हासिल कर हटाने की फिराक में है। दूसरी तरफ, कांग्रेस और विपक्षी दलों ने पिछले दिनों ही गठबंधन बनाया है। हालांकि, इस गठबंधन में शामिल सपा और आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। कुल मिलाकर 5 राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और विपक्ष के बीच सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे हैं।