newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp प्रकरण पर रविशंकर प्रसाद का ताजा बयान, नए नियमों को लेकर यूजर्स से कही ये बात!

WhatsApp: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार निजता के अधिकार को पूरी तरह से पहचानती है और उसका सम्मान करती है। व्हाट्सएप के आम यूजर्स को इस नए नियमों से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली। हाल ही में निजता की दुहाई देकर भारत सरकार के आईटी नियमों के खिलाफ फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। व्हाट्सएप ने इसको लेकर अदालत में गुहार लगाई की उपयोगकर्ता की गोपनीयता उसके डीएनए में है। इसके साथ ही अदालत से व्हाट्सएप ने कहा है कि भारत सरकार के इस नये कानून पर तत्काल रोक लगाया जाए। वहीं अब इस मामले को लेकर गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद (Electronics & I-T Minister Ravi Shankar Prasad) ने अपना रखा है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार निजता के अधिकार को पूरी तरह से पहचानती है और उसका सम्मान करती है। व्हाट्सएप के आम यूजर्स को इस नए नियमों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। इसका पूरा उद्देश्य यह पता लगाना है कि नियमों में उल्लिखित विशिष्ट अपराधों को अंजाम देने वाले संदेश को किसने शुरू किया।

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि नए नियम को सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाया गया है। सरकार सवाल पूछने के अधिकार सहित आलोचना का स्वागत करती है। नियम केवल सोशल मीडिया के सामान्य उपयोगकर्ताओं को तभी सशक्त बनाते हैं जब वे दुर्व्यवहार और दुरुपयोग का शिकार हो जाते हैं।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भी ये मैसेज वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार सभी सोशल एप बंद करने जा रही है। हालांकि कई मंत्रियों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।