newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahjahan Sheikh: संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के परिवार की बढ़ी मुश्किल, ईडी ने भाइयों को किया तलब

Shahjahan Sheikh: ईडी ने गुरुवार को ही शाहजहां शेख और उसके करीबियों के यहां छापा मारा था। इससे पहले जनवरी में जब ईडी के अफसर शाहजहां शेख के घर छापा मारने संदेशखाली गए थे, तब सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हमला किया था। इस हमले में ईडी के 3 अफसर गंभीर रूप से चोटिल हुए थे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के साथ ही उसके परिवार के लिए भी मुश्किल खड़ी हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शाहजहां शेख के दो भाइयों आलम शेख और सिराज शेख को पूछताछ के लिए समन भेजा है। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में हुए राशन घोटाला मामले में ईडी अब शाहजहां शेख के दोनों भाइयों से पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने गुरुवार को ही शाहजहां शेख और उसके करीबियों के यहां छापा मारा था। इससे पहले जनवरी में जब ईडी के अफसर शाहजहां शेख के घर छापा मारने संदेशखाली गए थे, तब सैकड़ों लोगों की भीड़ ने हमला किया था। इस हमले में ईडी के 3 अफसर गंभीर रूप से चोटिल हुए थे और उनको कोलकाता के अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था।

shahjahan sheikh

उधर, कोलकाता में सीबीआई शाहजहां शेख से लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई को शाहजहां शेख की रिमांड कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी अफसरों पर हमले के मामले में दी है। सीबीआई ने शाहजहां शेख का मोबाइल कॉल डेटा निकलवाया था। इससे पता चला था कि इस साल 5 जनवरी को जब ईडी के अफसरों पर संदेशखाली में हमला हुआ, उससे पहले शाहजहां शेख ने 30 मिनट के भीतर 28 लोगों को फोन किया था। इन लोगों में से कुछ को सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब भी किया है। सीबीआई जानना चाहती है कि ईडी अफसरों पर हमले में शाहजहां के इन करीबियों का क्या रोल है।

ईडी की टीम पर हमले के बाद से ही शाहजहां शेख फरार था। पश्चिम बंगाल पुलिस उसे तलाश नहीं पा रही थी। इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया। जिसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया। वहीं, संदेशखाली की तमाम महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां शेख और उसके गुर्गों ने उनका यौन उत्पीड़न और रेप किया। इस मामले में अभी शाहजहां शेख के खिलाफ जांच चल रही है। महिलाओं के रेप के मामले में शाहजहां के 2 करीबियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है।