newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Mother Demise : “सब लोग तुम्हें जानते हैं, लगता है कुछ अच्छा कर रहे हो” जब मां हीरा बा को हुई थी पीएम मोदी की सफलता की अनुभूति

PM Modi Mother Demise : उस दौरान वह संगठन में काम कर रहे थे। मोदी ने बताया कि वह संगठन के काम में बहुत व्यस्त रहते थे और परिवार को अधिक समय नहीं दे पाते थे। उस दौरान एक बार जब बड़े भाई मां को केदरनाथ ले गए तो वहां स्थानीय लोगों को भनक लग गई कि मोदी की मां चली आ रही हैं।

नई दिल्ली। आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। 100 वर्षीय हीराबेन ने शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली। मां हीराबेन ने बेहद संघर्ष से बच्चों को पाला और उन्हें अच्छे संस्कार दिए। पीएम मोदी अक्सर मां को वह सम्मान देते दिखते थे जिसकी वह हकदार थीं। पीएम मोदी कई बार उनसे जुड़े किस्से भी बताते रहे हैं। इसी साल 18 जून 2022 को पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में ऐसा ही एक किस्सा साझा किया था। यह बात उस दौर की है जब मोदी मुख्यमंत्री भी नहीं बने थे।

उस दौरान वह संगठन में काम कर रहे थे। मोदी ने बताया कि वह संगठन के काम में बहुत व्यस्त रहते थे और परिवार को अधिक समय नहीं दे पाते थे। उस दौरान एक बार जब बड़े भाई मां को केदरनाथ ले गए तो वहां स्थानीय लोगों को भनक लग गई कि मोदी की मां चली आ रही हैं।

hira ba and modiआपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”लोग सड़कों पर बुजुर्ग महिलाओं से पूछते रहे कि क्या वह मोदी की मां हैं। अंत में वह मेरी मां से मिले, उन्हें कंबल, चाय दी। उनके रहने की आरामदायक व्यवस्था की। बाद में जब वह मुझसे मिलीं तो कहा कि लगता है तुम कुछ अच्छा काम कर रहे हो। लोग तुम्हें जानते हैं।” 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की थी तब मां हीराबेन ने कहा था कि उनका बेटा जरूर प्रधानमंत्री बनेगा। 2 साल बाद ही 2014 में उनकी यह बात सच साबित हुई थी। पीएम मोदी मां को एक बार प्रधानमंत्री आवास भी लेकर पहुंचे थे।