प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में बीते दिनों उमेश पाल की सनसनीखेज हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। न्यूज चैनल आजतक ने पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि एक जमीन को लेकर उमेश पाल से माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। ये जमीन प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में है। धूमनगंज में ही उमेश पाल की घर के बाहर हमला कर हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि उमेश पाल ने रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की थी। इस शिकायत में अतीक अहमद के 5 गुर्गों का नाम उमेश पाल ने लिया था। इस खुलासे से अब उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार पर शिकंजा और कसने के आसार दिख रहे हैं।
दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ की कसम के तहत यूपी में माफिया को मिट्टी में मिलाने का काम जारी है। अब तक प्रयागराज में तीन लोगों के मकान गिराए जा चुके हैं। बुलडोजर की इस कार्रवाई में अतीक या उसके परिवार की मदद करने वालों को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि आज भी प्रयागराज में पीडीए की बुलडोजर कार्रवाई जारी रह सकती है। वहीं, उमेश पाल की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। उमेश पाल की हत्या करने वालों में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का भी नाम है।
माफिया अतीक ने योगी सरकार की कार्रवाई को देखते हुए डर के मारे सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। अतीक ने सुप्रीम कोर्ट में यूपी न भेजे जाने की गुहार लगाई है। उसने कहा है कि यूपी में उसकी जान को खतरा है। अतीक अभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही गुजरात की साबरमती जेल में कैद है। उसके दो गुर्गों को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया है।