नई दिल्ली। कर्नाटक से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल राज्य में ग्राम पंचायत के लिए चुनाव हुआ। लेकिन न्यूज चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम पंचायत चुनाव में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी SDPI के एक प्रत्याशी साथ दिया है। जिसकी वजह से SDPI के टी इस्माइल तलपडी ग्राम पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत गए। हैरान करने वाली बात ये है कि मैदान में भाजपा के प्रत्याशी सत्यराज भी थे। चैनल के अनुसार भाजपा समर्थकों ने उन्हें वोट नहीं दिया, बल्कि टी इस्माइल को दिया। बता दें कि एसडीपीआई राजनीतिक शाखा है इस्लामी आतंकी संगठन PFI की। पीएफआई पर केंद्र सरकार ने ही खुद बैन लगाया है। ऐसे में पार्टी ग्राम पंचायत चुनाव में उसकी के साथ गठबंधन कर रही है। अब टाइम्स नाउ की इस खबर को मोदी सरकार के कोसने वाले वामपंथी और प्रोपेगेंडा फैलाने वालों ने ट्वीट कर दिया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
लेकिन टाइम्स नाउ की इस खबर में कितनी सच्चाई है? क्या असल में भाजपा ने चुनाव में SDPI के साथ दिया है? जिसकी वजह से SDPI के प्रत्याशी की जीत हुई है? भाजपा ने अब खुद सच्चाई बताई है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, ”ये #FakeNews है। पंचायत में कोई पार्टी चिन्ह नहीं होता हैं। तो फिर गठबंधन कैसे हो सकता है? एसडीपीआई को समर्थन देने का कोई सवाल ही नहीं है।”
This is #FakeNews. To start with, there are no party symbols in Panchayat in Karnataka. So how can there be any alliance? Besides there is no question of supporting the SDPI. Period. https://t.co/gr8Y7J89qk
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 11, 2023
BJP युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी टाइम्स नाउ की खबर को साझा करते हुए लिखा, यह फेक खबर है, भाजपा ने इन चुनावों में एसडीपीआई या किसी अन्य पार्टी का समर्थन नहीं किया है। मीडिया को सलाह दी जाती है कि ऐसी खबरें प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की पुष्टि कर लें।
This is fake news.
Elections to Panchayats don’t take place on party lines.
BJP has not supported SDPI or any other party in these elections.
Media is advised to verify facts before publishing such news. https://t.co/er6CFqCyTU
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) August 11, 2023