newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: एनसीपी नेता नवाब मलिक के बेटे फराज पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर वीजा बढ़ाने में मदद का आरोप

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और उद्धव सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक खुद तो दाऊद इब्राहिम के मामले में जेल गए ही। अब उनके बेटे फराज मलिक पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फराज मलिक पर मुंबई की कुर्ला थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और उद्धव सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक खुद तो दाऊद इब्राहिम के मामले में जेल गए ही। अब उनके बेटे फराज मलिक पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। फराज मलिक पर मुंबई की कुर्ला थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि फराज मलिक ने एक फ्रांसीसी महिला का वीजा बढ़ाने में मदद की थी। इसके लिए दस्तावेजों में हेरफेर की गई। पूरा मामला साल 2020 का बताया जा रहा है। विशेष शाखा के एक अफसर की शिकायत पर फराज मलिक के खिलाफ कुर्ला पुलिस ने केस दर्ज किया है।

mumbai police

इससे पहले फराज मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए तलब किया था। ये मामला माफिया और अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित दाऊद इब्राहिम के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया था। इसी मामले में ईडी ने फराज मलिक के पिता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब फराज मलिक पर भी वीजा मामले में धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगा है। अगर कुर्ला पुलिस फराज को गिरफ्तार करती है, तो जमानत मिलना भी काफी मुश्किल होगा। फराज मलिक जैसा ही मामला यूपी में सपा के विधायक इरफान सोलंकी पर भी है और इरफान अब तक जेल में हैं।

nawab malik
एनसीपी नेता और फराज मलिक के पिता नवाब मलिक की फाइल फोटो।

फराज मलिक के जेल जाने की सूरत में नवाब मलिक को बड़ा झटका भी लगेगा। इसके साथ ही एनसीपी चीफ शरद पवार को भी घेरने का बड़ा मौका बीजेपी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट को मिलेगा। नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद शरद पवार को बीजेपी ने काफी सख्ती से घेरा था। नवाब मलिक के मुद्दे पर तब सीएम रहे उद्धव ठाकरे को भी विपक्ष में रही बीजेपी का निशाना बनना पड़ा था। अब फराज मलिक का मुद्दा भी एक बार फिर गर्माता दिख रहा है।