नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय कपिल सिब्बल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वी डियो में दोनों नेता रामयाण और भगवान राम से जुड़े से विषयों पर वार्तालाप कर रहे हैं। खास बात ये है कि फारूक अब्दुल्ला ऐसे वक्त में प्रभु श्रीराम की जिदंगी से जुड़ी बात कर रहे है, जब अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इतना ही नहीं वीडियो में फारूक अब्दुल्ला राम भजन ‘मेरे राम’ भी गाया। कपिल सिब्बल, फारूक अब्दुल्ला से कहते है कि ये राम की बात करते है लेकिन राम के आदर्श का पालन नहीं करते है इनकी राजनीति (BJP) रामराज्य से बिल्कुल हटकर है और कहते है कि राम के भक्त है। असली राम के भक्त हमारे आम आदमी है। जो सच्चाई के आधार पर अपनी जिदंगी को आगे बढ़ाते है। जिस पर फारूक अब्दुल्ला बोलते है कि राजा दशरथ ने अपनी पत्नी कैकेयी को वचन दिया था कि जो भी तुम मांगोगी, मैं देने को तैयार हूं…राजा दशरथ ने अपना वचन निभाया..राम ने नहीं कहा था (वनवास जाने के लिए)..
“राम हम सभी के हैं, राम राज्य का मतलब है सब का कल्याण, जो यह कर रहे हैं वह राम के मूल्यों से परे है”
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और कपिल सिब्बल के बीच पूरी बातचीत देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें@KapilSibal https://t.co/rNpkKGqXUI pic.twitter.com/ubjlDoeHYJ
— द वायर हिंदी (@thewirehindi) January 17, 2024
फारूक अब्दुल्ला के छलके आंसू
जिस पर कपिल सिब्बल कहते है कि यहां तो लोग कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं। फारूक अब्दुल्ला बोलते है कि सवाल ही नहीं…जैसे कुर्सी ही सबकुछ है..जब उसी दरिया को पार करने के लिए गए तो वो नाव वाला क्या कहता है। इन्होंने (राम) कहा मेरे पास कुछ नहीं है… माता सीता ने कहा मेरे पास कंगन है हमें पार ले चलो। नाव वाले कहा भगवान जब मेरा वक्त आएगा, स्वर्ग जाने का मेरा हाथ पकड़कर ले जाना। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला के इमोशनल हो जाते है और उनके आंखों से आसू तक निकल जाते है। वो कहते है कि कभी भगवान राम ने फर्क नहीं किया।
हे राम ..हे प्रभु ..क्या सतयुग आ गया है ??
अब तो लगता है कि कपिल सिब्बल और फारूक अब्दुल्ला जल्दी ही जनेऊ पहनकर भस्म रगड़कर अयोध्या में रामलीला भी करेंगे
सुप्रीम कोर्ट में खड़े हुये थे ये महापुरुष मैडम सोनिया के कहने पर कि राम काल्पनिक हैं pic.twitter.com/ZzEtUWCBVa
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) January 18, 2024
यहां देखिए पूरा वीडियो-