newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: फारूक अब्दुल्ला और कपिल सिब्बल हुए भगवान राम के कायल; एक ने गाया भजन तो दूसरे ने आदर्शों को पालन करने का लिया ‘प्रण’

Farooq Abdullah and Kapil Sibal Viral Video: कपिल सिब्बल कहते है कि यहां तो लोग कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं। फारूक अब्दुल्ला बोलते है कि सवाल ही नहीं…जैसे कुर्सी ही सबकुछ है..जब उसी दरिया को पार करने के लिए गए तो वो नाव वाला क्या कहता है। इन्होंने (राम) कहा मेरे पास कुछ नहीं है… माता सीता ने कहा मेरे पास कंगन है हमें पार ले चलो।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय कपिल सिब्बल और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वी डियो में दोनों नेता रामयाण और भगवान राम से जुड़े से विषयों पर वार्तालाप कर रहे हैं। खास बात ये है कि फारूक अब्दुल्ला ऐसे वक्त में प्रभु श्रीराम की जिदंगी से जुड़ी बात कर रहे है, जब अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इतना ही नहीं वीडियो में फारूक अब्दुल्ला राम भजन ‘मेरे राम’ भी गाया। कपिल सिब्बल, फारूक अब्दुल्ला से कहते है कि ये राम की बात करते है लेकिन राम के आदर्श का पालन नहीं करते है इनकी राजनीति (BJP) रामराज्य से बिल्कुल हटकर है और कहते है कि राम के भक्त है। असली राम के भक्त हमारे आम आदमी है। जो सच्चाई के आधार पर अपनी जिदंगी को आगे बढ़ाते है। जिस पर फारूक अब्दुल्ला बोलते है कि राजा दशरथ ने अपनी पत्नी कैकेयी को वचन दिया था कि जो भी तुम मांगोगी, मैं देने को तैयार हूं…राजा दशरथ ने अपना वचन निभाया..राम ने नहीं कहा था (वनवास जाने के लिए)..

फारूक अब्दुल्ला के छलके आंसू

जिस पर कपिल सिब्बल कहते है कि यहां तो लोग कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं। फारूक अब्दुल्ला बोलते है कि सवाल ही नहीं…जैसे कुर्सी ही सबकुछ है..जब उसी दरिया को पार करने के लिए गए तो वो नाव वाला क्या कहता है। इन्होंने (राम) कहा मेरे पास कुछ नहीं है… माता सीता ने कहा मेरे पास कंगन है हमें पार ले चलो। नाव वाले कहा भगवान जब मेरा वक्त आएगा, स्वर्ग जाने का मेरा हाथ पकड़कर ले जाना। इस दौरान फारूक अब्दुल्ला के इमोशनल हो जाते है और उनके आंखों से आसू तक निकल जाते है। वो कहते है कि कभी भगवान राम ने फर्क नहीं किया।

यहां देखिए पूरा वीडियो-