newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi News : हैवान बनी टीचर ने 5वीं क्लास की छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंका, बच्ची की हालत गंभीर

Delhi News : घटना के बाद शिक्षिका के बारे में अपना दर्द बयां करते हुए पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि शिक्षक ने पहले कैंची से उसे मारा। टीचर उसके बाल भी काट रही थी। पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी भी नहीं की थी फिर भी शिक्षक ने उसे छत से उठाकर नीचे फेंक दिया।

नई दिल्ली। दिल्ली के मॉडल बस्ती में स्थित प्राइमरी स्कूल से एक टीचर की क्रूरता की घटना सामने आई है। यहां प्राइमरी की टीचर ने अपने यहां ट्यूशन को आने वालीएक छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया। छात्रा को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक एमसीडी स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया। घटना में बच्ची के सिर में चोट आई, लड़की इलाज हिंदूराव हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस घटना की डीबीजी रोड थाना पुलिस को सूचना दी गई कि एक बच्ची को टीचर ने पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया है। जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस को मौके से पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की शिक्षक ने पहली मंजिल से फेंक दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले टीचर ने बच्ची के साथ मारपीट भी की थी।

वहीं घटना के बाद शिक्षिका के बारे में अपना दर्द बयां करते हुए पीड़ित बच्ची ने अस्पताल में बताया कि शिक्षक ने पहले कैंची से उसे मारा। टीचर उसके बाल भी काट रही थी। पीड़िता ने बताया कि क्लास में उसने कोई बदमाशी भी नहीं की थी फिर भी शिक्षक ने उसे छत से उठाकर नीचे फेंक दिया।

ये है घटना पर पुलिस का वर्जन

“आज यानी 16.12.22 को लगभग 11:15 बजे पीएस डीबीजी रोड के बीट अधिकारी को एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचित किया गया कि शिक्षक द्वारा एक स्कूली बच्चे को पहली मंजिल की कक्षा से फेंक दिया गया है और और घटना के बाद वहां भीड़ जमा है। इसके बाद एसएचओ, आईसीपीपी कर्मचारियों के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। इसमें पता चला कि आरोपी प्राथमिक विद्यालय, मॉडल बस्ती अपोजिट में 5वीं कक्षा के शिक्षिका हैं। फिल्मिस्तान की गीता देशवाल ने पहले वंदना नाम की एक छात्रा को कागज काटने वाली कैंची से मारा और फिर बच्ची को पहली मंजिल की कक्षा से नीचे फेंक दिया। घायल बच्ची का बड़ा हिंदू राव अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसे (डॉक्टर द्वारा) खतरे से बाहर बताया गया है। आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर आईपीसी की धारा 307 के तहत केस तैयार किया जा रहा है।”