newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बड़बोलेपन में बुरे फंसे राकेश टिकैत, इस मामले में यूपी पुलिस ने दर्ज किया केस, जेल जाने के भी आसार

राकेश टिकैत का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी के लोग काफी उत्तेजित थे। जगह-जगह टिकैत का पुतला फूंका गया था। साथ ही अफसरों को ज्ञापन देकर राकेश टिकैत के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी। बीजेपी के नेता दीपक पुरी ने भी सदर कोतवाली पुलिस को वीडियो पर संज्ञान लेकर केस दर्ज करने की अर्जी दी थी।

लखीमपुर खीरी। अपने बड़बोलेपन से सुर्खियों में रहने वाले किसान नेता राकेश टिकैत अपने एक बयान की वजह से पुलिस केस के दायरे में आ गए हैं। लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली में बीजेपी के नेता दीपक पुरी की शिकायत पर राकेश टिकैत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के साथ बीते 18 अगस्त से 75 घंटे का धरना प्रदर्शन खीरी के राजापुर मंडी में किया था। इस धरने के दूसरे दिन राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी के निवासियों के बारे में विवादित बयान दिया था। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इसी के आधार पर अब उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

rakesh tikait

राकेश टिकैत का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर खीरी के लोग काफी उत्तेजित थे। जगह-जगह टिकैत का पुतला फूंका गया था। साथ ही अफसरों को ज्ञापन देकर राकेश टिकैत के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी। बीजेपी के नेता दीपक पुरी ने भी सदर कोतवाली पुलिस को वीडियो पर संज्ञान लेकर केस दर्ज करने की अर्जी दी थी। इसी पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें सामाजिक ताना बाना नष्ट करने समेत गंभीर धाराएं पुलिस ने लगाई हैं। सदर कोतवाली के प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक इस मामले की जांच अपराध मामलों के इंस्पेक्टर संजय सिंह को सौंपी गई है।

rakesh tikait

एक साल से ज्यादा वक्त तक जब कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा का किसान आंदोलन चला था, तो आए दिन राकेश टिकैत बयानबाजी करते रहते थे। कई बार उनपर विवादित बयान देने का आरोप भी लगा। बेंगलुरू में तो राकेश टिकैत के चेहरे पर कुछ विरोधियों ने काली स्याही तक पोत दी थी। राकेश टिकैत ने खुद की जान को खतरा भी बताया था। बता दें कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के वक्त केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष पर अपनी जीप से कई किसानों को कुचलकर मार डालने का आरोप लगा। आशीष अभी जेल में है।