newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DDC Election J&K: घाटी में धारा 370 हटने के बाद पहला चुनाव, लोकतंत्र में ऐसे बढ़ा है लोगों का विश्वास

DDC Election J&K: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में जिला विकास परिषद (District Development Council Election) के चौथे चरण का मतदान भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। धारा 370 (Article 370) के हटाए जाने के बाद घाटी में पहली बार चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली का जश्न इस चुनाव के जरिए दिखाने की कवायद तेज हुई है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चौथे चरण का मतदान भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। धारा 370 के हटाए जाने के बाद घाटी में पहली बार चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली का जश्न इस चुनाव के जरिए दिखाने की कवायद तेज हुई है। वहीं गुपकार फ्रंट बनाकर वहां की कुछ स्थानीय पार्टियां घाटी के पुराने स्टेट्स को बहाल करने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। इस बार चुनाव में एक तरफ सभी पार्टियां तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा है। इस पूरे मुकाबले में नतीजा कुछ भी हो लेकिन जिस तरह से घाटी के लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है वह काबिलेतारिफ है। पहली बार घाटी में धारा 370 के खात्मे के बाद चुनाव हो रहा है और वहां के लोगों ने इस चुनाव में जिस तरह से इस भीषण सर्दी के बीच भी बढ़-चढ़कर मतदान किया है। वह इस बात का सूचक है कि घाटी के लोगों की आस्था अपने देश के संविधान के प्रति कितनी गहरी है।

Jammu & Kashmir DDC election

अब इस मतदान केंद्रों से जो तस्वीरें निकलकर आ रही हैं उसे अगर आप देख लेगें तो आपको भी भरोसा हो जाएगा कि भारतीय संविधान के प्रति घाटी के लोगों का विश्वास कितने चरम पर है। आपको बता दें कि घाटी में अभी बर्फबारी जोरों पर है।

Jammu & Kashmir DDC election

सर्दी कड़ाके की पड़ रही है लेकिन इस सब के बीच जिला विकास परिषद के चुनाव में जिस तरह से वहां लोग मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में घर से निकल रहे हैं वह इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि धारा 370 के खात्मे को वहां के सामान्य का समर्थन प्राप्त है।

Jammu & Kashmir DDC election

इस चुनाव में कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जो आपको हैरान कर देंगी इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि लोग जो मतदान के लिए मतदाने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं उनमें 100 साल से ज्यादा के बुजुर्ग महिला और पुरूष शामिल हैं।


110 साल की इस महिला ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान के जरिए घाटी में लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था का इजहार किया।


वहीं कुपवाड़ा में इस 105 साल के बुजुर्ग ने अपने मतदान का प्रयोग किया।


100 साल के गुलाम अहमद ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही कई और ऐसी तस्वीरें हैं जो घाटी से आईं हैं जिसे देखकर आप खुश हो जाएंगे।