newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंजाब के पूर्व CM के नाम पर हुआ बड़ा कन्फ्यूजन, फुटबॉल टीम के गोलकीपर ने कहा- ‘मैं वो अमरिंदर नहीं’

Punjab Congress Crisis: जी हां, कैप्टन-कांग्रेस की लड़ाई में फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह लोग भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को टैग कर रहे हैं। जिससे वो पंजाब पॉलिटिक्स में फंस रहे हैं।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी बवाल जारी है। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद से पंजाब कांग्रेस में जमकर उठापटक देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर पंजाब कांग्रेस की सियासत पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच लोग कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को लोग टैग कर रहे हैं। जी हां, कैप्टन-कांग्रेस की लड़ाई में फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह लोग भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर अमरिंदर सिंह को टैग कर रहे हैं। जिससे वो पंजाब पॉलिटिक्स में फंस रहे हैं।

Amrinder and Sidhu

इससे परेशान होकर खुद गोलकीपर अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को बताया है कि वो गोलकीपर है ना कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह। उन्होंने लिखा- डियर समाचार मीडिया, पत्रकार, मैं अमरिंदर सिंह, भारतीय फुटबॉल टीम का गोलकीपर हूं न कि पंजाब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, कृपया मुझे टैग करना बंद करें।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

लोगों के इस पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि गोलकीपर अमरिंदर सिंह का पंजाब पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है फिर भी वो निशाने पर आ रहे हैं।