Connect with us

देश

Jaishankar On Rahul Gandhi: राहुल गांधी को विदेश मंत्री जयशंकर ने दी नसीहत, 2011 में सीएम रहे मोदी के चीन दौरे से दिया ये उदाहरण

जयशंकर ने लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मुझे दुख पहुंचा, जब राहुल गांधी ने वहां अपने बयान में चीन की तारीफ की। उसे शांति के लिए काम करने वाला देश बताया। जयशंकर ने ये भी कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते विदेश में राहुल गांधी के बयानों पर चिंता भी होती है।

Published

s jaishankar

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश जाकर भारत के खिलाफ बयानबाजी करने के राहुल गांधी पर लगे आरोपों पर अपनी राय रखी है। जयशंकर ने इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम में इस बारे में सवाल का जवाब देते हुए साल 2011 की घटना का हवाला दिया। जयशंकर ने कहा कि साल 2011 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तो वो चीन के दौरे पर गए थे। जयशंकर ने बताया कि वो उस वक्त चीन में भारत के राजदूत थे। मोदी ने उनसे पूछा था कि चीन और भारत के बीच किन मसलों पर विवाद हैं और इनकी जानकारी दें, ताकि वो इन मुद्दों पर बात न करें। जयशंकर के मुताबिक मोदी ने ये भी कहा था कि अगर चीन के नेताओं के साथ बैठक के दौरान कभी लगे कि वो कुछ देश के खिलाफ बोल रहे हैं, तो उनको तुरंत आगाह किया जाए।

जयशंकर ने लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर कहा कि मुझे दुख पहुंचा, जब राहुल गांधी ने वहां अपने बयान में चीन की तारीफ की। उसे शांति के लिए काम करने वाला देश बताया। जयशंकर ने ये भी कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते विदेश में राहुल गांधी के बयानों पर चिंता भी होती है। जयशंकर ने इससे पहले सवाल के जवाब में कहा कि चीन के साथ भारत के रिश्ते बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं और मोदी सरकार ने चीन से साफ कह दिया है कि इस तरह समझौतों को धता बताकर वो अगर ये कहे कि हमारे बीच सबकुछ सामान्य है, तो ये स्वीकार्य नहीं है।

s. jaishankar1

विपक्ष की ओर से चीन के मसले पर कुछ न किए जाने संबंधी आरोपों पर जयशंकर ने कहा कि अगर सरकार ने कुछ न किया होता, तो गलवान और अरुणाचल के यांग्तसे वाली घटनाएं क्यों होतीं? उन्होंने यूपीए सरकार के दौर में रक्षा मंत्री रहे एके एंटनी के संसद में दिए उस बयान का हवाला दिया कि हम सीमा के इलाकों का विकास जानबूझकर नहीं करते, ताकि चीन की सेना हमारे इलाके में न पहुंच सके। विदेश मंत्री जयशंकर ने और भी कई अहम मसलों पर अपनी राय इस कार्यक्रम में रखी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement