नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। लेकिन, अभी तक इस पर उनकी तरफ से कोई अंतिम मुहर नहीं लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वे पिछले कुछ समय से कांग्रेस में हो रही अपनी उपेक्षा से व्यथित थे। तभी उन्होंने पार्टी को अलविदा कहने का मन बना लिया था। बता दें कि 11 मार्च को ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकारा था।
Former Andhra Pradesh CM Kiran Kumar Reddy resigns from the Indian National Congress party pic.twitter.com/0Sdlx0lUtH
— ANI (@ANI) March 12, 2023
हालांकि, कांग्रेस से किरण कुमार रेड्डी के इस्तीफे की वजह अभी तक प्रकाश में नहीं आई है और ना ही उन्होंने खुद इस संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं की है। किरण कुमार रेड्डी का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि दक्षिण की राजनीति में उनका बड़ा नाम है। कोई दोमत नहीं यह कहने में वो जिस पार्टी का दामन थामेंगे, उसे सियासी मैदान में मजबूती मिलेगी।
वहीं, उनके बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। वैसे भी दक्षिण बेल्ट में बीजेपी को एक बड़े चेहरे की दरकार है। ऐसे में अगर किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल होते हैं, तो पार्टी की बल्ले-बल्ले होगी। हालांकि, अभी उनकी तरफ से इन कयासों पर कोई मुहर नहीं लगाई गई है। ऐसे में अब वे आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।