newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gehlot In Dock: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत नई मुश्किल में घिरे, बेटे पर इस संगीन आरोप में केस दर्ज

केस में वैभव के अलावा 14 अन्य आरोपी हैं। मुख्य आरोपी गुजरात कांग्रेस के सचिव सचिन पुरुषोत्तम वालेरा हैं। सचिन के पिता पुरुषोत्तम भाई वालेरा भी कांग्रेस के नेता हैं। महाराष्ट्र के कारोबारी ने सभी पर संगीन आरोप लगाए हैं और कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में पुलिस ने एक कारोबारी की शिकायत पर महाराष्ट्र के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर धोखाधड़ी यानी फ्रॉड का केस दर्ज किया है। वैभव, राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं। वैभव के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले कारोबारी का नाम सुशील भालचंद्र पाटिल है। पाटिल ने कोर्ट में शिकायत दी थी। जिसपर कोर्ट ने वैभव के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। कारोबारी का कहना है कि नासिक में पर्यटन विभाग के ई-टॉयलेट समेत दूसरे विभागों में अन्य काम के टेंडर दिलाने की बात कहकर उनसे 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है।

vaibhav gehlot

कारोबारी की ओर से दर्ज केस में वैभव के अलावा 14 अन्य आरोपी हैं। मुख्य आरोपी गुजरात कांग्रेस के सचिव सचिन पुरुषोत्तम वालेरा हैं। सचिन के पिता पुरुषोत्तम भाई वालेरा भी कांग्रेस के नेता हैं। एफआईआर के मुताबिक सचिन वालेरा ने खुद को विज्ञापन बनाने वाला बताया और दावा किया कि 13 राज्यों में पेट्रोल पंप पर वो विज्ञापन लगाता है। साथ ही अशोक गहलोत और वैभव से उसकी अच्छी जान पहचान है। कारोबारी ने आरोप लगाया कि सचिन ने उसे भरोसा दिलाया था कि पैसा लगाने पर खूब कमाई होगी। उसने पाटिल से कहा था कि आपको नाम के लिए टेंडर भरना है। बाकी का काम वैभव देख लेंगे।

राजस्थान सरकार के कथित टेंडर सचिन ने दिखाए और बाद में पता चला कि वे फर्जी थे। इसी बहाने कारोबारी से 6.80 करोड़ रुपए भी ले लिए गए। बाद में पैसे मांगने पर सचिन टालता रहा और फिर फोन उठाना बंद कर दिया। इस मामले में वैभव ने मीडिया से कहा कि इस मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इससे मेरा रिश्ता नहीं है। चुनाव करीब आ रहे हैं और झूठे आरोप लगने शुरू हो गए हैं। इस मामले में राजस्थान की विधानसभा में सोमवार को हंगामा होने के पूरे आसार हैं। राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत से इस मामले में बयान देने और सच्चाई सामने लाने की मांग की है।