newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CONFIRM: इस तारीख से अयोध्या में आप कर सकेंगे रामलला के दर्शन, हो रहा तेजी से मंदिर का निर्माण

Ramlala in Ayodhya: बता दें कि राम मंदिर पांच मंजिल ऊंचा बनना है। पूरा मंदिर बनने में काफी वक्त लगेगा। इसलिए पहला तल बनने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री दिए जाने का फैसला हो चुका है।

अयोध्या। रामनगरी में रामलला के दर्शन कब से कर सकेंगे ? यह सवाल हर कोई पूछ रहा है। तो, चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अयोध्या में तेजी से तैयार हो रहे राम मंदिर में आप कब रामलला के दर्शन कर सकेंगे। सरकारी और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक रामलला के भव्य मंदिर का पहला तल साल 2023 के दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस तल में नाट्य मंडप और गर्भगृह होंगे। इस तल के तैयार होने के साथ ही भक्तों को रामलला के दर्शन का अवसर मिलने लगेगा। बता दें कि राम मंदिर पांच मंजिल ऊंचा बनना है। पूरा मंदिर बनने में काफी वक्त लगेगा। इसलिए पहला तल बनने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री दिए जाने का फैसला हो चुका है। फिलहाल यहां नींव डालने का काम तेजी से चल रहा है। कुल 45 लेयर नींव डाली जानी है। इसमें से आधी नींव की लेयर पड़ चुकी हैं।

बता दें कि नींव डालने के बाद मंदिर का बेस बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्थान और चित्रकूट से बलुआ पत्थर लाया जा रहा है। बेस तैयार होने के बाद उसके ऊपर मंदिर बनना शुरू होगा। इस बीच, कल यानी 5 अगस्त को राम जन्मभूमि स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किए जाने का एक साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट ने विशेष पूजा कराने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि इस पूजा में संतों के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। विशेष पूजा और अन्य कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो जाएंगे। जिसमें सीएम योगी दोपहर 2 बजे के बाद हिस्सा लेंगे। पिछले साल 5 अगस्त को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए भूमिपूजन किया था।