newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कांग्रेस में उठे तूफान के बीच G-23 के नेताओं की बैठक, थरूर समेत इन नेताओं ने दर्ज कराई अपनी मौजूदगी

Congress : हर जगह अगर देश की सबसे पुरानी कांग्रेस की दुर्गति हुई है, तो उसकी प्रमुख वजह कांग्रेस का परिवारवाद ही रही है, लेकिन यह जानकर हैरानी होती है कि आखिर क्यों जब चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाती है।

नई दिल्ली। कांग्रेस की दुर्गति से त्रस्त हो चुके जी-23 के नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के घर पर बैठक बुलाई है। जिसमें कपिल सिब्बल, भूपिंदर सिंह हूडा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी समेत कई नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बता दें कि जी-23 उन नेताओं की जमात हैं, जो पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन पर जोर दे रही है। इन नेताओं को ये कहने से गुरेज नहीं है कि पार्टी की दुरूस्ती के लिए ये जरूरी है कि सर्वप्रथम पार्टी की कमान गांधी परिवार से वापस लेकर किसी गैर गांधी परिवारवालों को दी जाए। कथित तौर पर कांग्रेस की परिवारवाद ही विगत चुनावों में उसकी पराजय की प्रमुख वजह रही है। चाहे बात विगत लोकसभा की चुनाव की हो या विधानसभा चुनाव में।

Prabhasakshi Newsroom। घर की कांग्रेस की जगह सब की हो कांग्रेस, कपिल सिब्बल  ने उठाए

हर जगह अगर देश की सबसे पुरानी कांग्रेस की दुर्गति हुई है, तो उसकी प्रमुख वजह कांग्रेस का परिवारवाद ही रही है, लेकिन यह जानकर हैरानी होती है कि आखिर क्यों जब चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाती है, तो गांधी परिवार की हाथों में ही पार्टी की कमान सौंपे जाने की पैरोकारी की जाती है। अभी कल यानी की मंगलवार की ही ती तो बात थी, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात पर जोर दिया था, लेकिन उनका यह जोर उन्हें भारी पड़ गया और नतीजा यह हुआ कि पार्टी अन्यत्र नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अशोक गहलोत से लेकर अधीर रंजन चौधरी तक ने गांधी परिवार के नेतृत्व की पैरोकारी करते हए कहा कि बीजेपी को पता है कि अगर कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथों से छीनी जाती है, तो बीजेपी आसानी से कांग्रेस को धराशायी करने में कामयाब रहेगी।

वहीं, बुधवार को गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक बुलाई गई है, जिसमें जी-23 के सभी नेताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। माना जा रहा है कि बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हुई करारी हार पर विवेचना किया जाएगा। साथ ही हार की वजह पता लगाई जाए, ताकि उसे दुरूस्त करने की दिशा में काम किया जाए। इस बैठक में शामिल होने कांग्रेस नेता शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कूरियन, परणीत कौर, संदीप दीक्षित और राज बब्बर भी आजाद के घर पहुंचे। बताया जा रहा है कि पहले यह बैठक सिब्बल के घर पर होनी थी। बहरहाल, इस बैठक में क्या कुछ फैसला लिया जाता है। यह तो फिलहाल बाद में पता चल पाएगा। लेकिन वर्तमान में सियासी गलियारों में चौतरफा हालिया चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति पर विवेचनाओं का क्रम जारी है। अब ऐसी स्थिति में कांग्रेस की हुई इस दुर्गति पर आपका क्या कुछ कहना है। हमें कमेटं कर बताना मत भूलिएगा।