newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gandhinagar : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी

Gandhinagar:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा गुजरात साइंस सिटी में प्रधानमंत्री मोदी एक्वेटिक और रोबोटिक्स गैलरी के साथ नेचर पार्क को भी हरी झंडी दिखाई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कई रेलवे परियोजनाओं के साथ गांधीनगर के नवनिर्मित आधुनिक  रेलवे स्टेशन ‘गांधीनगर कैपिटल स्टेशन’  का उद्घाटन कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इसके अलावा गुजरात साइंस सिटी में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्वेटिक और रोबोटिक्स गैलरी के साथ नेचर पार्क को भी हरी झंडी दिखाई।

gandhinagar

इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश समेत अन्य कई मंत्री भी शामिल हुए। कार्यक्रम के शुरुआत में वीडियो जारी कर पीएम की नई परियोजनाओं की एक झलक भी दिखाई गई थी।

पहले दी थी जानकारी

बता दें कि गुजरात में होने जा रहे उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी ने पहले ही जानकारी दे दी थी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया था, ’16 जुलाई को शाम 4.30 बजे गुजरात में अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें प्रकृति, पर्यावरण, रेलवे ओर विज्ञान से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।’ PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) के अनुसार गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने में कुल 71 करोड़ रुपये का लागत है। स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इसे दिव्यांग के प्रति विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। उनके लिए स्पेशल टिकट काउंटर, लिफ्ट, पार्किंग स्पेस आदि का इंतजाम किया गया है।