
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में एक और गैंगस्टर का खात्मा कर दिया है। एसटीएफ ने पश्चिमी यूपी के बड़े गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। खबरों के अनुसार मेरठ में एसटीएफ ने एनकाउंटर में अनिल दुजाना को मार गिराया है। बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना कई मामलों में वांछित था। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश में जुटी हुई थी। अनिल दुजाना का मारा जाना यूपी एसटीएफ के लिए बड़ी कामयाबी है। योगी सरकार में एक के बाद एक गैंगस्टर का सफाया हो रहा है। यूपी पुलिस गैंगस्टर को मिट्टी में मिलने का काम कर रही है। इसकी आज एक और मिसाल पेश की गई है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना मारा गया। वीडियो घटनास्थल से है। pic.twitter.com/PwH5aqlZ27
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
वहीं यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सूचना मिली कि एक गैंगस्टर अनिल दुजाना, जिसपर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज़ हैं, 18 से ज्यादा मर्डर केस के आरोप है उसे मेरठ की STF यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है। बता दें कि योगी सरकार ने जिन 61 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की थी। उसमें 42 नंबर पर अनिल दुजाना का नाम शामिल था। गौतमबुद्ध नगर से 7 माफियाओं के नाम इस लिस्ट में डाले गए थे। अनिल दुजाना के ऊपर 60 से ज्यादा मामले दर्ज थे। गैंगस्टर ग्रेटर नोएडा के दुजाना का रहने वाला था।
#WATCH अभी थोड़ी देर पहले सूचना मिली कि एक गैंगस्टर अनिल दुजाना, जिसपर बड़ी संख्या में मुकदमें दर्ज़ हैं, उसे मेरठ की STF यूनिट ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है: अमिताभ यश, ADG, STF, लखनऊ https://t.co/AeGWo2X8D3 pic.twitter.com/LEpE2NZtS0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
अनिल दुजाना एनकाउंटर पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, यूपी एसटीएफ ने आज अनिल दुजाना जैसे कुख्यात अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया है। ये पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा जैसे उन तमाम निवासियों के लिए सुकुन देने वाली खबर है क्योंकि कही न कही अनिल दुजाना के दहशत से रहते थे। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है। अनिल दुजाना ने पुलिस पर गोली चलाने का दुस्साहस किया है। ऐसे अपराधी का यही हश्र होना चाहिए।
अनिल दुजाना एनकाउंटर पर बीजेपी प्रवक्ता @rakeshbjpup का बयान https://t.co/CTyPyesOKo pic.twitter.com/rXkujNKoJI
— PTC News (@PTCNewsUP) May 4, 2023