newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad: बुजुर्ग की पिटाई के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सपा नेता उम्मेद पहलवान को धर दबोचा

Ghaziabad Viral Video Case: गौरतलब है कि बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए।

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल से मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बुजुर्ग की पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले उम्मेद पहलवान को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के पास से धर दबोचा है।

आपको बता दें कि बुजुर्ग की पिटाई के बाद उम्मेद पहलवान ने फेसबुक पर लाइव किया था। जिसके बाद पुलिस सपा नेता उम्मेद पहलवान की तलाश में जुटी हुई थी।

Ghaziabad

गाजियाबाद के SSP अमित पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गाजियाबाद पुलिस की एक टीम ने उम्मेद पहलवान नाम के एक शख्स की गिरफ़्तारी दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के पास से की है। उसे गाजियाबाद लाया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें दावा किया गया कि कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए।