newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghaziabad Viral Video: भड़काऊ वीडियो मामले में बढ़ी सपा नेता की मुश्किलें, पुलिस ने दाखिल की 154 पन्नों की चार्जशीट

Ghaziabad Viral Video: इस मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई है। उम्मेद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है। वह जेल में हैं और तीसरा केस जो दर्ज किया गया है वह टि्वटर इंडिया के तत्कालीन एमडी समेत 11 लोगों के खिलाफ था जिसकी जांच पूरी नहीं हो सकी है।

नई दिल्ली। सपा नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ पुलिस ने 154 पेज की चार्जशीट दाखिल की है सपा नेता के खिलाफ पुलिस ने यह चार्जशीट बुजुर्ग तांत्रिक अब्दुल समद की दाढ़ी काटे जाने के वीडियो से छेड़छाड़ करने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दाखिल की है। 15 जून को सामने आए इस मामले में 3 महीने की जांच के बाद पुलिस की ओर से यह दावा किया गया है की उम्मीद नहीं है खुराफात माहौल बिगाड़ने की साजिश से की थी पुलिस का आरोप यह भी है कि उम्मेद इससे राजनीतिक फायदा लेना चाहता था। पुलिस ने इसे साबित करने के लिए 58 गवाह भी बनाए हैं।

abdul

इस पूरे मामले में तीन केस दर्ज हुए हैं। पहला मामला समद की दाढ़ी काटे जाने का है। जो लेनदेन के विवाद में काटी गई थी। उसी दौरान वीडियो भी आरोपियों द्वारा बनाया गया। इस मामले में 11 लोग जेल गए हैं। दूसरा केस फेसबुक लाइव करके भड़काऊ बातें कहने का और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो को शेयर कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का है जिसमें उम्मेद को आरोपी बनाया गया है।

abdul..

इस मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल की गई है। उम्मेद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी रासुका के तहत कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है। वह जेल में हैं और तीसरा केस जो दर्ज किया गया है वह टि्वटर इंडिया के तत्कालीन एमडी समेत 11 लोगों के खिलाफ था जिसकी जांच पूरी नहीं हो सकी है।