newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट आज हुए बंद

Uttarakhand:उत्तराखंड (Uttarakhand) के बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट गुरुवार, 19 नवंबर को पूरी विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए है। शाम 3 बजकर 35 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल के लिए कपाट बंद (Badrinath Dham closed doors) हो गए है।

उत्तराखंड। उत्तराखंड (Uttarakhand) के बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट गुरुवार, 19 नवंबर को पूरी विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए है। शाम 3 बजकर 35 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में शीतकाल के लिए कपाट बंद (Badrinath Dham closed doors) हो गए है। इस अवसर पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

badrinath

कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया। इसके अलावा दानी-दाताओं ने भंडारे भी आयोजित किए। सारे बदरीनाथ धाम में अभी बर्फ जमी हुई है तथा मौसम सर्द बना है। सेना की बैंड की सुमधुर लहरियों के बीच तीर्थ यात्रियों ने जय बद्री विशाल के जयकारे लगाए

आज सुबह ब्रह्म मुहुर्त में 4.30 बजे खुला मंदिर

गुरवार को सुबह नित्य भोग के बाद 12.30 बजे शांयकालीन आरती शुरू हुई इसके पश्चात मां लक्ष्मी पूजन शुरू हुआ और अपराह्न 1 बजे शयन आरती संपन्न हो गयी। इसके पश्चात रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा द्वारा कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू की गयी। माणा ग्राम से महिला मंगल द्वारा बुना गया घृत कंबल भगवान बद्रीविशाल को ओढ़ाया गया। लक्ष्मी माता के मंदिर में आगमन होते ही उद्धव एवं कुबेर जी सभा मंडप होते मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इसी के साथ विभिन्न धार्मिक रस्मों का निर्वहन करते हुए अपराह्न ठीक 3 बजकर 35 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये।

इस अवसर पर उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल सहित वेदपाठी पुजारीगण, हकहकूकधारी जिला प्रशासन पुलिस एवं सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

trivendra singh rawat

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया संदेश

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर अपने संदेश में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बधाई दी है तथा लोक मंगल की कामना की। पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा के सफल समापन पर बधाई दी। विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक बदरीनाथ एवं देवस्थानम बोर्ड के सदस्य महेंद्र प्रसाद भट्ट, विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत, चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने चार धाम यात्रा समापन पर प्रसन्नता जताई है।

badrinath

इस साल 1 लाख 45 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि इस यात्रा वर्ष एक लाख पैंतालीस हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा तीन लाख दस हजार यात्री चार धाम पहुंचे है। इसमें 134981 तीर्थ यात्री केदारनाथ पहुंचे, 23837 श्रद्धालु गंगोत्री धाम एवं 7731 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम दर्शन को पहुंचे। देवस्थानम बोर्ड द्वारा चार धाम हेतु साढ़े तीन लाख ई-पास जारी किए। उन्होंने चार धाम यात्रा के सफल समापन हेतु सभी का आभार भी जताया है।