newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghazipur Border: बैरिकेड्स हटते ही घबराए प्रदर्शनकारी किसान, BKU ने किसानों से की जल्द से जल्द बॉर्डर पर पहुंचने की अपील

Ghazipur Border: दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई कार्रवाई के बाद एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर से सभी तरह के बैरिकेड्स हटा दिए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पुलिस ने बैरिकेड्स हटा दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई कार्रवाई के बाद एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर से सभी तरह के बैरिकेड्स हटा दिए हैं। इसी के साथ किसानों नेताओं के बीच इस बात को लेकर आशंका बनी हुई है कि कहीं आंदोलन स्थल पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो जाए। देर शाम भारतीय किसान यूनियन की ओर से जारी किया गया है। इस दौरान उन्होंने किसानों से आंदोलन स्थल पहुंचने की अपील की है। भारतीय किसान यूनियन ने बयान जारी करते हुए कहा कि बॉर्डर पर इसी तरह की स्थिति भी बनी रहेगी। इसे लेकर किसी तरह का कोई भ्रम नहीं है।

पुलिस की ओर से गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाये जाने के बाद तमाम अफवाहों का दौर भी जारी हो गया है। इसी संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्पष्ट करना चाहती है कि पिछले 11 महीनों से चल रहा यह मोर्चा ऐसे ही चलता रहेगा। वहीं मोर्चे पर भी किसी तरह का कोई बदलाव न करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही भाकियू ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे और आंदोलन को मजबूत करें। प्रत्येक दिन आंदोलन के खिलाफ साजिश हो रही है, हर साजिश के खिलाफ हमें तैयार रहना है। इस मसले पर बीकेयू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि, हमारा आंदोलन जैसा चल रहा है उसी तरह चलता रहेगा। किसानों से हम अपील कर रहे हैं कि, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे। इसके अलावा टिकरी बॉर्डर पर किसान देर रात को भी आंदोलन स्थल स्थित मंच पर जमे हुए थे।

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेड हटा लिया गया है। लेकिन इससे अभी आम लोगों को किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली है। आज भी दिल्ली जाने वाले लोगों को उतनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जितना की पिछले 11 महीने से झेल रहे हैं।