Ghulam Nabi Interview: ‘राजीव गांधी की हत्या के बाद से कांग्रेस में बिगड़े हालात, बाकी बंटाधार के राहुल जिम्मेदार’, गुलाम नबी आजाद का तीखा निशाना

गुलाम नबी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजीव गांधी सरकार और पार्टी दोनों को चलाते थे और सबको साथ लेकर चलते थे। उनके बाद पीवी नरसिंह राव को संगठन में रुचि नहीं रही। हालांकि, वो सफल पीएम रहे। आजाद ने कहा कि राजीव जी के बाद से ही कांग्रेस की हालत खराब होने लगी। राहुल गांधी के दौर में पार्टी की दुर्दशा हो गई।

Avatar Written by: September 4, 2022 7:05 am
ghulam nabi azad and rahul gandhi 1

नई दिल्ली। एक तरफ राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ रैली के जरिए हल्ला बोलने वाले हैं। वहीं, कांग्रेस छोड़ने वाले सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में अपनी पुरानी पार्टी के खिलाफ बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं। इस जनसभा से ठीक पहले गुलाम नबी ने टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ को लंबा इंटरव्यू दिया। इसमें तमाम सवालों के जवाब गुलाम नबी आजाद ने दिए, लेकिन इनमें सबसे अहम कांग्रेस की मौजूदा हालात पर रहे। गुलाम नबी ने अपने इस इंटरव्यू में कांग्रेस की दुर्गति के बारे में क्या कहा, ये हम आपको बताने जा रहे हैं।

ghulam nabi azad

गुलाम नबी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस की आज जो हालत है, उसकी शुरुआत तो राजीव गांधी की हत्या के बाद से ही हो गई थी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी सरकार और पार्टी दोनों को चलाते थे और सबको साथ लेकर चलते थे। उनके बाद पीवी नरसिंह राव को संगठन में रुचि नहीं रही। हालांकि, वो सफल पीएम रहे। आजाद ने कहा कि राजीव जी के बाद से ही कांग्रेस की हालत खराब होने लगी। नरसिंह राव और सीताराम केसरी के दौर में पार्टी में हम सवाल उठाते थे और बात सुनी जाती थी। इसके बाद बड़ी दिक्कत साल 2014 के बाद शुरू हुई। राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला और सीनियर नेताओं से सलाह लेना कम हो गया। दो साल से हम चुप बैठे थे और कोई काम नहीं था।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले 2 साल से ज्यादातर कांग्रेस नेताओं से मिलना छोड़ दिया था। जी-23 के नेताओं ने चिट्ठी लिखी, तो उनको बीजेपी समर्थक बता दिया गया। राहुल गांधी ने हालांकि व्यक्तिगत तौर पर इज्जत की, लेकिन उनको ये सोचना चाहिए था कि हमने उनके माता-पिता के साथ काम किया। आजाद ने सवाल उठाया कि बीते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देब, हार्दिक पटेल समेत कई नेता कांग्रेस छोड़ गए, इनका कसूर क्या था? उन्होंने कहा कि हालत ये है कि जिन प्रवक्ताओं को राहुल ने रखा, वे भी पार्टी से चले गए। गुलाम नबी ने कहा कि मैंने बतौर महासचिव 8 में से 7 चुनाव कांग्रेस को जिताए। उन्होंने इस आरोप को भी गलत बताया कि राज्यसभा सीट न मिलने की वजह से कांग्रेस छोड़ी। आजाद ने फिर आरोप लगाया कि राहुल गांधी को जी हुजूरी करने वाले पसंद हैं।

Latest