newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat Murder: सिर्फ 12000 रुपए खर्च कर आरोपियों ने सोनाली फोगाट को दे दी मौत, अब गोवा पुलिस छानबीन करने पहुंच रही हरियाणा

सुधीर ने गोवा पुलिस को बताया है कि सोनाली तो पहले से ही ड्रग्स लेती थीं। वो ऑस्ट्रेलिया गई थीं, तो वहां भी ड्रग्स ली थी। जबकि, सोनाली के घरवालों का कहना है कि वो ड्रग नहीं लेती थीं और सुधीर तो उनके साथ ऑस्ट्रेलिया भी नहीं गया था। ऐसे में इस मामले में भी आरोपी सुधीर के फर्जीवाड़े वाले बयान पर पुलिस और पूछताछ कर रही है।

हिसार/डेबोलिम। हरियाणा बीजेपी की नेता और बिग बॉस और टिकटॉक वीडियो बनाकर चर्चा में आईं सोनाली फोगाट की हत्या की जांच गोवा पुलिस ने तेज कर दी है। जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस आज हरियाणा के हिसार पहुंच रही है। वहां सोनाली फोगाट के परिजनों से पूछताछ कर इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के खिलाफ और सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस है। इस बीच, सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सुधीर और सुखविंदर ने महज 12000 रुपए खर्च कर सोनाली को मौत की गोद में पहुंचा दिया। अब ये भी साफ हो रहा है कि सोनाली को मार डालने की पूरी तैयारी पहले से ही शायद कर ली गई थी।

murder accused of sonali phogat

सोनाली को महज 12000 रुपए में किस तरह मौत दी गई, इसकी बात बाद में करेंगे। पहले ये भी आपको बता देते हैं कि आखिर उनकी हत्या किस वजह से की गई? पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनाली के पास करीब 26 लाख की चल और 2 करोड़ की अचल संपत्ति थी। एक खुलासा पहले ये हुआ था कि फ्लैट लेने के दस्तावेज में सुधीर ने खुद को सोनाली का पति बताया था। पुलिस अब ऐसे में इस एंगल से भी जांच कर रही है कि सुधीर और उसके साथी सुखविंदर ने कहीं सोनाली की इस प्रॉपर्टी पर कब्जे के चक्कर में उनकी जान लेने की साजिश तो नहीं रची थी।

sonali phogat 1

अब आपको बताते हैं कि सोनाली को मौत देने के लिए 12000 रुपए की रकम आखिर सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने कहां खर्च की। दोनों ने इस रकम से खतरनाक एमडीएम ड्रग खरीदी थी। सुधीर ने 5000 और सुखविंदर ने 7000 रुपए की एमडीएम ड्रग खरीदकर सोनाली को पानी और ड्रिंक्स में डालकर पिलाई। सुधीर ने गोवा पुलिस को बताया है कि सोनाली तो पहले से ही ड्रग्स लेती थीं। वो ऑस्ट्रेलिया गई थीं, तो वहां भी ड्रग्स ली थी। जबकि, सोनाली के घरवालों का कहना है कि वो ड्रग नहीं लेती थीं और सुधीर तो उनके साथ ऑस्ट्रेलिया भी नहीं गया था। ऐसे में इस मामले में भी आरोपी सुधीर के फर्जीवाड़े वाले बयान पर पुलिस और पूछताछ कर रही है।