newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: इस अंतरराष्ट्रीय आंतकी संगठन से गोरखनाथ मंदिर हमलावर के जुड़ाव की आशंका, मिले ये सबूत

उसके पिता मुनीर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। मुनीर का कहना है कि उनका बेटा मानसिक तौर पर विक्षिप्त है। उसे लगता है कि पुलिस उसे पकड़ लेगी। वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मुर्तजा ने अलग ही बयान दिया था। उसने कहा था कि उसके पास नौकरी नहीं है और पत्नी भी छोड़कर चली गई है।

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में रविवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़े गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले मुर्तजा नाम के युवक के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट IS से जुड़े होने की आशंका है। उसके पास से मिले बैग और उससे बरामद लैपटॉप से आईएस से जुड़े वीडियो और कुछ साहित्य बरामद किए जाने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है। वारदात की जांच सीएम योगी के आदेश पर संयुक्त रूप से यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड को दी गई है। आने वाले दिनों में इस हमले के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

gorakhnath temple attacker murtaza

मुर्तजा ने धार्मिक नारा लगाते हुए गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर तैनात यूपी पीएसी के जवानों से पहले रायफल छीनने की कोशिश की थी। इसमें नाकाम रहने पर उसने दाव नाम का धारदार हथियार चलाकर दोनों जवानों को गंभीर रूप से घायल किया था। घायल जवानों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीएम योगी ने गोरखपुर जाकर दोनों जवानों से मुलाकात की थी। दोनों को 5-5 लाख का इनाम भी दिया गया है। मुर्तजा को कल कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, लेकिन जांच एजेंसियां उसकी रिमांड ले सकती हैं।

cm yogi 123

मुर्तजा आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुका है। उसके पिता मुनीर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। मुनीर का कहना है कि उनका बेटा मानसिक तौर पर विक्षिप्त है। उसे लगता है कि पुलिस उसे पकड़ लेगी। वहीं, गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मुर्तजा ने अलग ही बयान दिया था। उसने कहा था कि उसके पास नौकरी नहीं है और पत्नी भी छोड़कर चली गई है। उसने हमला इसलिए किया, ताकि पुलिस उसे गोली मार दे। उसके इस बयान की तस्दीक के लिए भी पड़ताल हो रही है। मुर्तजा के पास से मिले आधार और पैन कार्ड में नवी मुंबई का पता होने की बात सामने आई है।