newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2000 Currency Note: सरकार ने 2 हजार के नोट को चलन से वापस लेने का लिया फैसला, ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज 2000 रुपये के नोट को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आरबीआई 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने जा रही है। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये फैसला लिया है। इसको लेकर आरबीआई ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। फिलहाल …

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज 2000 रुपये के नोट को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आरबीआई 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने जा रही है। क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये फैसला लिया है। इसको लेकर आरबीआई ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। फिलहाल बाजार में मौजूद 2000 के नोट वैध रहेंगे। लेकिन अब 2000 के नए नोट नहीं छापे जाएंगे। 30 सितंबर 2023 तक ये नोट वैध बने रहेंगे। यानि अब आप एटीएम या फिर बैंक से पैसे निकालने जाएंगे तो आपको 2000 रूपये का नोट नहीं मिलेगा।

आरबीआई ने जानकारी दी है कि एक दिन में 20000 हजार तक के नोट बदले जा सकेंगे और सभी बैकों में 2000 के नोट बदले जा सकेंगे।  बता दें कि 2016 में 2000 रुपये चलन में आया था, जबकि मोदी सरकार ने कालेधन पर रोक लगाने के लिए नोटबंदी की गई थी। उस वक्त 500 और 1000 के नोट बंद किए गए थे। उस वक्त 2 हजार रूपये का नोट आया था।

लोगों के रिएक्शन-

वहीं आरबीआई के 2 हजार के नोट को चलन से वापस लेने के फैसले पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोग आरबीआई के इस फैसले पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। ट्विटर पर #Demonetisation, Rs 2000 तेजी से ट्रेंड कर रहा है। आइए नजर डालते कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन पर…