newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

73rd Birthday Of PM Modi: 73 साल के हुए पीएम नरेंद्र मोदी, तमाम दिग्गजों ने दी बधाई, आज से देशभर में सेवा पखवाड़ा मना रही बीजेपी

पीएम नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए। 17 सितंबर 1950 को मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था। मोदी भारत के पहले ऐसे पीएम हैं, जो आजादी के बाद पैदा हुए। मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामना दी है।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए। 17 सितंबर 1950 को मोदी का जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ था। मोदी भारत के पहले ऐसे पीएम हैं, जो आजादी के बाद पैदा हुए। मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामना दी है। मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज से देशभर में बीजेपी सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर लगाने वाली है। इसके अलावा बीजेपी की राज्य सरकारों की तरफ से लोक कल्याण की योजनाएं भी शुरू करने का एलान किया जाएगा। खुद पीएम मोदी आज विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत हस्तशिल्प और छोटे कामगारों की मदद के लिए 13000 करोड़ रुपए की योजना केंद्र सरकार शुरू कर रही है।

PM MODI

स्वास्थ्य मंत्रालय आज मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव नाम से सबके लिए स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इसके तहत एक ऐप पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस ऐप के जरिए लोग खुद ही आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने आयुष्मान भव एप से कार्ड बनाए भी हैं। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी आज खुद दिल्ली में यशोभूमि नाम से इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करने वाले हैं। दिल्ली के द्वारका इलाके में यशोभूमि को बनाया गया है और ये भारत मंडपम से भी करीब 6 गुना बड़ा है। मोदी पहले अपने हर जन्मदिन पर मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने गुजरात जाते थे। अब हीराबेन नहीं हैं, तो मोदी को निश्चित तौर पर इसकी कमी खलना लाजिमी है।

yashobhoomi
दिल्ली के द्वारका में बना इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि।

और अब आप देखिए कि मोदी को जन्मदिन पर राष्ट्रपति और बीजेपी के बड़े नेताओं ने किस तरह अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने मोदी के दूरगामी दृष्टि वाले नेतृत्व और देशवासियों के लिए उनकी कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए अपने शब्द लिखे हैं।