newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Assembly Elections : राहुल गांधी बोलें ‘कांग्रेस की चल रही हवा’, जयराम रमेश कहें ‘बी-टीम’, फिर भी गुजरात चुनाव में AAP के साथ गठबंधन को तैयार कांग्रेस

Gujarat Elections : राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के जरिए कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की दूरी तय करने का फैसला किया है जिसमें राहुल फिलहाल तेलंगाना में हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस गुजरात में असरदार तरीके से चुनाव लड़ रही है।

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के ऊपर हमलावर हो गई हैं। वहीं इस बार का गुजरात विधानसभा कांग्रेस के लिए बेहद खास है क्योंकि कांग्रेस एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के दो दशक से ज्यादा पुराने शासन को खत्म करने की कोशिश में मैदान में है। अब इसके लिए पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी (AAP) समेत किसी भी दल का समर्थन लेने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसके विपरीत पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश में जीत का दावा कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आप की मौजूदगी को ‘हवा’ भी बताया है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के जरिए कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक की दूरी तय करने का फैसला किया है जिसमें राहुल फिलहाल तेलंगाना में हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, ‘कांग्रेस गुजरात में असरदार तरीके से चुनाव लड़ रही है। आप केवल हवा में है। जमीनी स्तर पर उसका कुछ नहीं है। गुजरात में कांग्रेस सॉलिड पार्टी है।’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। गुजरात में सत्ता विरोधी लहर का दावा कर रही आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुजरात में जब पोस्टर लगे तो माहौल कुछ अलग ही था। तब बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किए थे।

modi rahul kejriwalगुजरात में AAP समर्थन लेने तैयार हैं कांग्रेस के दिग्गज

खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि गुजरात कांग्रेस की कमान संभाल चुके और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी दावा कर रहे हैं कि पार्टी को आप का समर्थन लेने में ‘कोई आपत्ति’ नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एक वीडियो क्लिप में सोलंकी को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘शंकरसिंह जी हों, छोटूभाई वसावा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या कोई भी हो। अगर आम आदमी पार्टी अपना समर्थन कांग्रेस को देगी तो हम ले लेंगे। हमें कोई आपत्ति नहीं है… हम समर्थन लेंगे।’ उनका ये बयान गुजरात में कांग्रेस की हालत को भी बयान करता है। जो कांग्रेस मजबूत संगठन होने का दावा कर रही है वो अभी से गठबंधन की तैयारी में भी जुटी है।