newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vijay Rupani: गुजरात में सियासी हलचल हुई तेज, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा

Vijay Rupani: गौरतलब है कि अपना इस्तीफा देने से पहले विजय रुपाणी गुजरात राजभवन पहुंचे और वहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान किया।

नई दिल्ली। 11 सितंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर वो राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। अपने इस्तीफे के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा ने कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बनाया। गौरतलब है कि अपना इस्तीफा देने से पहले विजय रुपाणी गुजरात राजभवन पहुंचे और वहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी राज्यपाल से मुलाकात करने गए थे। मुलाकात के बाद रुपाणी ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। बता दें कि विजय रुपाणी के इस्तीफे को गुजरात में एक बड़े सियासी हलचल के रूप में देखा जा रहा है।

Vijay Rupani

संगठन में काम करना चाहता हूं

विजय रुपाणी ने अपना इस्तीफा देने के बाद कहा कि, अपने पद से इस्तीफा देकर वो संगठन में काम करना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मुझे भाजपा ने एक कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब गुजरात का विकास नए नेतृत्व में हो। बता दें कि गुजरात में अगले साल दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस तरह का बदलाव काफी अहम माना जा रहा है।

इस्तीफे के बाद प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा रुपाणी में

मेरे कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी का विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा, गुजरात के विकास की यात्रा में पिछले 5 सालों में मुझे भी योगदान का मौका लिए इसके मैं पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। नए नेतृत्व के साथ अब विकास को गति मिले इसके लिए मैंने गुजरात सीएम के पद से इस्तीफा दिया है। भाजपा की यह परंपरा रही है कि संगठन में कार्यकर्ताओं के रोल बदलते रहते हैं। आगे मुझे जो भी जिम्मा मिलेगा, उसका पूरा दायित्व और पूरी ऊर्जा के साथ काम करता रहूंगा।

गुजरात में भाजपा

वहीं गुजरात में भाजपा के कार्यकाल पर गौर करें तो कुछ सालों को छोड़कर साल 1995 से ही गुजरात में ज्यादतर बीजेपी की सरकार रही है। जिसमें सबसे अधिक नरेंद्र मोदी(2014 तक) मुख्यमंत्री रहे हैं। रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात भाजपा पर नए नेतृत्व को लेकर जिम्मेदारी होगी।