newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: कश्मीर से आई बड़ी खबर, गुपकार गुट के नेताओं ने PM मोदी के साथ होने वाली बैठक पर लिया ये फैसला

Jammu-Kashmir: पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”PM की तरफ से दावतनामा आया है और हम उसमें जाने वाले हैं। उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे।”

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को लेकर एक बड़ा एक्शन लेने जा रहे है। पीएम मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों की एक मीटिंग बुलाई है। बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। वहीं अब इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक को लेकर गुपकार गुट के नेताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए शामिल होने की बात कही है।

Gupkar Declaration

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”पीएम की तरफ से दावतनामा आया है और हम उसमें जाने वाले हैं। उम्मीद है कि हम वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के सामने अपना एजेंडा रखेंगे।”

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, बैठक में महबूबा जी, मैं तारीगामी साहब और हममें से जिनको भी बुलाया है, हम लोग जा रहे हैं। हम सब बात करेंगे। हमारा मकसद सभी को मालूम है। वहां पर आप हर बात पर बोल सकते हैं। उनकी तरफ से कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है।

इस दौरान PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती ने कहा, ”हमारा पीपुल्स अलायंस का जो एजेंडा है। जिसके लिए हमने ये अलायंस बनाया है, जो हमसे छीना गया है, हम उसपर बात करेंगे कि ये आपने गलती की है, यह असंवैधानिक है। इसको बहाल किए बगैर जम्मू-कश्मीर का मसला और हालात में अमन बहाल नहीं कर सकते है।”