newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय वायुसेना को मिले बाकी बचे अपाचे, चिनूक हेलिकॉप्टर, अब ड्रैगन की और बढ़ेगी मुश्किल

अपाचे हेलिकॉप्टर की बात करें तो ये दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर माना जाता है और खासतौर से यह माउंटेन वॉर फेयर के लिए बहुत बेहतरीन है।

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच तनाव भरे रिश्तों को देखते हुए भारतीय वायुसेना को पांच और अपाचे हेलिकॉप्टर मिल गए हैं। इसके साथ ही अब किसी भी परिस्थित से निपटने के लिए भारत के पास मौजूद सभी 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर परिचालन के लिए तैयार हैं। साथ ही चिनूक हेलिकॉप्टर भी भारतीय वायुसेना को मिल चुके हैं।

India-China-relations

भारतीय वायुसेना को अमेरिकी कंपनी बोइंग के जरिए 22 में से अंतिम पांच अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर जून के महीने में सौंप दिया गया है। बोइंग ने एक बयान में कहा कि 22 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर के अंतिम पांच हेलिकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर वायुसेना को सौंपे गए हैं। इसके अलावा चिनूक हेलिकॉप्टर की डिलीवरी भी मार्च के महीने में कर दी गई है।

apache

अपाचे हेलिकॉप्टर का पहला बैच पिछले साल सितंबर में भारत को मिला था। इसमें आठ अपाचे हेलिकॉप्टर शामिल थे। अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ वायुसेना ने 22 हेलिकॉप्टर्स की खरीद के लिए 2015 में  सौदा किया था। पाकिस्तान और चीन पर नजर रखने के लिए अपाचे हेलिकॉप्टर्स को पंजाब के पठानकोट और जोरहाट एयरबेस पर तैनात किया जाना है।

Chinuk

वहीं अपाचे हेलिकॉप्टर की बात करें तो ये दुनिया का बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर माना जाता है और खासतौर से यह माउंटेन वॉर फेयर के लिए बहुत बेहतरीन है। अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान के ऊंचे पहाड़ों में तालिबान के खिलाफ कर रही है। वर्तमान में अपाचे हेलिकॉप्टर लद्दाख में सेना का हिस्सा हैं। वहीं चिनूक को हाल ही में वायुसेना में शामिल किया गया है। इसमें एंटी टैंक मिसाइल से लेकर किसी भी मुश्किल हालात में उड़ान भरने की काबिलियत है।