newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Manifesto Launched: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पीएम मोदी की गारंटी के साथ GYAN पर किया फोकस

BJP Manifesto Launched: बीजेपी ने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी के नाम से जारी किया है। बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम मोदी की गारंटी है साथ 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए और बीजेपी हर पल देश के लिए 24×7 For 2047 रखा गया। इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए बीजेपी ने 15 लाख से ज्यादा लोगों की राय जानी है।

नई दिल्ली। बीजेपी ने आज अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। बीजेपी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। जेपी नड्डा ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने से पहले संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर याद किया। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में भविष्य के भारत निर्माण पर जोर दिया है।

बीजेपी ने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी के नाम से जारी किया है। बीजेपी के संकल्प पत्र की थीम मोदी की गारंटी है साथ 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए और बीजेपी हर पल देश के लिए 24×7 For 2047 रखा गया। इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए बीजेपी ने 15 लाख से ज्यादा लोगों की राय जानी है। इनमें से 4 लाख लोगों ने नमो एप के जरिए अपनी राय दी। पीएम मोदी ने अपनी सरकार को GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर फोकस बताया था। बीजेपी के संकल्प पत्र में इसकी छाप दिखती है। जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र की लॉन्चिंग पर क्या कहा, ये सुनिए।

संकल्प पत्र को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी ने तैयार किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले के संकल्प पत्रों में वही वादे करती रही है, जिसे पूरा किया जा सके। राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने सभी संकल्प पिछले 10 साल में पूरे किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। राजनाथ ने बताया कि 24 समूह में संकल्प पत्र को बांटा गया। सभी वर्गों का हित देखा गया है। विश्व बंधुत्व, भारत की सुरक्षा, समृद्ध भारत, ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, विरासत का विकास, सुशासन, स्वस्थ भारत, शिक्षा, खेल का विकास, सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास, सस्टेनेबल इंडिया यानी पर्यावरण सुरक्षा पर संकल्प पत्र में जोर है। राजनाथ ने कहा कि संकल्प पत्र मोदी की गारंटी पर बना है।

बीजेपी ने इससे पहले तमाम वादे जनता से किए थे। इनमें से राम मंदिर बनवाने का वादा पूरा हो चुका है। इसके अलावा अनुच्छेद 370 को रद्द करने का वादा भी बीजेपी ने पूरा कर दिखाया है। तीन तलाक का दंश मिटाने का वादा भी बीजेपी पूरा कर चुकी है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया वाला वादा भी बीजेपी पाकिस्तान पर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक कर पूरा कर चुकी है। उत्तराखंड में बीजेपी समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू कर चुकी है। बीजेपी शासित अन्य राज्यों में भी आने वाले दिनों में यूसीसी लागू होने जा रहा है। विधायिकाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी बीजेपी ने पूरा किया है।