newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversy: अब कांग्रेस नेता और पूर्व LS स्पीकर मीरा कुमार के विवादित बोल, हिंदुओं के बारे में कहा ऐसा

पहले सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से की थी। अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की नेता मीरा कुमार ने हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेताओं में आजकल विवादित बयान देने की होड़ मची हुई है। पहले सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस से की थी। अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की नेता मीरा कुमार ने हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया है। मीरा कुमार ने कांग्रेस के नेता जयराम रमेश की किताब के विमोचन के मौके पर कहा कि देश में दो तरह के हिंदू हैं। एक जो मंदिरों में जा सकते हैं, दूसरे हिंदू वे जो मंदिर नहीं जा सकते। मीरा कुमार कांग्रेस के कद्दावर दलित नेता रहे जगजीवन राम की बेटी हैं। वह पहले राजनयिक भी रह चुकी हैं। मीरा कुमार ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि कई लोगों ने जातीय भेदभाव के कारण उनके पिता बाबू जगजीवन राम को हिंदू धर्म छोड़ देने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि लेकिन मेरे पिता ने कहा कि वह हिंदू धर्म नहीं छोड़ेंगे और अपनी मौजूदा हैसियत में व्यवस्था से लड़ाई लड़ेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस के ही नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद की किताब आई थी। इस किताब का नाम “सनराइज ओवर अयोध्या” है। सलमान खुर्शीद ने अपनी इस किताब में हिंदुत्व को आतंकवाद से जोड़ा था। कांग्रेस के नेता पहले भी हिंदुओं को लेकर अजब गजब बयान देते रहे हैं और इस वजह से नाराजगी का भी उन्हें सामना करना पड़ता रहा है।

digvijay singh

कुछ साल पहले कांग्रेस के ही नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक किताब का विमोचन करते वक्त हिंदू आतंकवाद की बात कही थी। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले में हिंदुओं का हाथ था। जबकि, इस हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा गिरफ्तार किया गया था।