newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हरियाणा : 10 जिलों में शुरू हुई बस सेवा, एक बस में बैठ सकेंगे केवल 30 यात्री

इस दौरान एक बस में केवल 30 यात्री ही बैठेंगे। प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हर यात्री के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच लागू हुए लॉकडाउन में सभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं ठप हो जाने के बाद अब राज्य सरकारों ने इसे धीरे-धीरे शुरू करने का फैसला लिया है। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने 10 जिलों में बस सेवा शुरू कर दी है। शुक्रवार से शुरू हुई इस सेवा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील की कि, ‘यात्रा के दौरान मास्क अवश्य पहनें।’

haryana bus

बसों के संचालन को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने बताया कि चलाने से पहले बसों को सैनिटाइज करवाया गया है। बस अड्डों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पेंट से मार्किंग की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी डिपो महाप्रबंधक की रहेगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि सभी रूट पर बुकिंग केवल ऑनलाइन पोर्टल http://hartrans.gov.in के माध्यम से होगी। जिन-जिन जिलों में बसें चलाई जाएंगी, वहां बिना अग्रिम बुकिंग के बस अड्डे पर प्रवेश वर्जित है।

manohar lal khattar

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपील करते हुए ट्वीट किया कि, ‘हरियाणा में आज से 10 जिलों के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। मेरी अपील है कि यात्रा के दौरान मास्क अवश्य पहनें एवं #SocialDistancing का पालन करें। टिकट बुकिंग हेतु ऑनलाइन पोर्टल hartrans.gov.in पर सम्पर्क करें।’

Haryana Bus seva

बता दें कि लॉकडाउन के बीच चल रहीं बसें निर्धारित बस अड्डे से चलकर दूसरे जिले के बस अड्डे पर ही रुकेगी। रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन से किसी भी यात्री को बस में चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी। कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों से गुजरने वाली बसें बाइपास या फ्लाईओवर से गुजरेंगी।

इस दौरान एक बस में केवल 30 यात्री ही बैठेंगे। प्रवेश से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हर यात्री के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। बिना मास्क पहने यात्री को बस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।