newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harish Rawat: उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़ी टोपी की जंग, हरीश रावत ने ऐसे साधा निशाना

Harish Rawat: हरीश रावत ने ट्विटर और फेसबुक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुस्लिम टोपी पहने फोटो शेयर की और लिखा कि दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए।

देहरादून। उत्तराखंड में अब कांग्रेस और बीजेपी के बीच टोपी की जंग छिड़ गई है। बीजेपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत की टोपी पहने फोटो वायरल की। इस पर रावत ने भी कई बीजेपी नेताओं के टोपी वाले फोटो जारी कर जवाब दिया है। दरअसल, हरीश रावत की एक मुस्लिम टोपी पहनी फोटो को बीजेपी ने काफी शेयर किया था। इसके साथ ही लिखा था कि हरीश रावत ने सीएम रहते उत्तराखंड में मुसलमानों को शुक्रवार को छुट्टी दी थी। इन्हीं आरोपों पर हरीश रावत तिलमिला उठे और उन्होंने अपने अंदाज में बीजेपी को जवाब दिया।

harish rawat 2

हरीश रावत ने ट्विटर और फेसबुक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मुस्लिम टोपी पहने फोटो शेयर किए और लिखा कि दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए। अब बताइए कि क्या मौलाना अटल बिहारी वाजपेयी, मौलाना राजनाथ सिंह भी कहेंगे।

रावत ने लिखा कि इसी तरह की पीएम मोदी की भी एक पुरानी तस्वीर है। उसे बीजेपी हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बताती है, तो क्या मोदी के लिए भी वही संबोधन किया जाएगा, जो मेरे लिए रिजर्व करके रखा गया है। हरीश रावत ने लिखा कि उन्होंने कभी भी शुक्रवार को छुट्टी डिक्लेयर नहीं की। उन्होंने लिखा कि सरकारी छुट्टी मुंह जबानी तय नहीं होती है। इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी होता है। अगर ऐसा कोई नोटिफिकेशन हो, तो बीजेपी उसे सामने लाए।

उन्होंने खुद को बड़ा हिंदूवादी बताते हुए लिखा कि उनके समय में उत्तराखंड सरकार ने छठ और करवा चौथ पर छुट्टी का ऐलान किया था और वह परशुराम जयंती पर भी छुट्टी की घोषणा करने वाले थे, लेकिन सरकार चले जाने से ऐसा नहीं कर सके। रावत ने लिखा है कि बीजेपी लगातार काठ की हांडी चढ़ाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसी हांडी एक बार ही चढ़ती है।