newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asad Encounter: ‘तुम लोग मजहब देखकर…’, असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर छलका ओवैसी का दर्द, साधा योगी सरकार पर निशाना

अब इस एनकाउंटर अब एआईएमआईएम प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम लोग मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हों। तुम लोग संविधान और कानून के राज का एनकाउंटर करते हैं। तुम लोग एनकाउंटर करते हो, तो फिर कोर्ट इसलिए है। कानून किसलिए है।

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर सियासी गलियारों में प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। एक पक्ष जहां एनकाउंटर का समर्थन कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस एनकाउंटर की निंदा भी कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम अगर किसी का है, तो वो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं। बता दें कि सबसे पहले उन्होंने ट्वीट कर असद के एनकाउंटर को फर्जी बताया है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

वहीं, अब इस एनकाउंटर पर एआईएमआईएम प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,  ‘तुम लोग मजहब के नाम पर एनकाउंटर करते हों। तुम लोग संविधान और कानून के राज का एनकाउंटर करते हैं। तुम लोग एनकाउंटर करते हो, तो फिर कोर्ट इसलिए है। कानून किसलिए है। संविधान किसलिए है। अब अगर आप ही तय करेंगे कि कौन दोषी है और कौन नहीं है, तो फिर आप लोगों ने जज क्यों बैठाए हुए हैं। संविधान क्यों है। कानून क्यों है। कर दो सबकुछ खत्म कर दो। क्या तुम लोग जुनैद के कातिलों का भी एनकाउंटर करोगे? नसीद को गोली मारने वालों का भी एनकाउंटर करोगे बीजेपी वालो। तुम नहीं करोगे एनकाउंटर, नहीं करोगे क्योंकि तुम लोग मजहब देखकर एनकाउंटर करते हो। तुम लोग संविधान का एनकाउंटर कर रहे हो’।

इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों को लेकर भी परोक्ष रूप से योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। बहरहाल, अब जिस तरह से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि आगामी दिनों में इस पूरे मसले को लेकर सियासी गलियारों में जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलेंगी।